सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. जनसंवाद में मंगलवार को बलात्कार पीडि़ता एक फरियादी कलेक्टर डॉ.सोनकर के समक्ष पहुंची और उसने अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुये लिखित में आवेदन दिया है कि बलात्कार जैसे जघन्य अपराध के बाद भी गंडई पुलिस अपराध पंजीबद्ध नहीं कर रही है. पीडि़ता की कथा-व्यथा सुनकर जिलाधीश डॉ.जगदीश सोनकर ने फौरन एसडीएम छुईखदान से विषय की जानकारी ली और पीडि़ता को विधिसम्मत न्याय दिलाने निर्देशित किया वहीं दूसरी ओर ग्राम पंचायत चिचका विकासखंड खैरागढ़ स्थित प्राथमिक शाला भवन के जर्जर होने की शिकायत जिलाधीश को ग्रामीणों ने दी. शिकायत मिलने पर जिलाधीश ने बीईओ खैरागढ़ को निरीक्षण के लिये नियुक्त किया.
बलात्कार की रिपोर्ट नहीं लिख रही पुलिस
