बड़ी उपलब्धि: राष्ट्रीय सह साधन परीक्षा में खैरागढ़ के 40 बच्चों का चयन

सत्यमेव न्यूज/खैरागढ़. राष्ट्रीय सह साधन परीक्षा (NMMSE) में खैरागढ़ के 40 छात्रों का चयन हुआ हैं. आजादी के बाद पहली बार खैरागढ़ शिक्षा विभाग को इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल हुई हैं और इसके लिए बीईओ सुश्री नीलम ठाकुर ने प्रतिभागी छात्रों को परीक्षा की विशेष तैयारी करवाई थी. ज्ञातभो कि विकास खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय के विशेष प्रयास से राष्ट्रीय सह साधन परीक्षा में ब्लॉक से 40 बच्चों का चयन हुआ. इसके लिये शिक्षा विभाग द्वारा जून 2023में विशेष कार्यशाला का आयोजन कर प्रत्येक माध्यमिक शाला से विज्ञान और गणित के शिक्षकों को धमधा ब्लॉक के उच्च वर्ग शिक्षक पवन सिंह ने विशेष मार्गदर्शन के साथ परीक्षा की तैयारी को लेकर प्रशिक्षण दिया था. कार्यशाला उपरांत शालाओं मे छात्र-छात्राओं को बीते 8-10 वर्षो का अनसॉल्ड पेपर से तैयारी कराने के साथ नोडल शिक्षकों द्वारा पढ़ने और पढ़ाने के तरीका बताने के अलावा छात्र-छात्राओं को नोट्स तैयार कराया गया जिसके परिणाम स्वरूप खैरागढ़ विकासखंड से पहली बार एक साथ 40 छात्रों का चयन हुआ. इस संबंध में विकासखंड शिक्षा अधिकारी सुश्री नीलम सिंह राजपूत ने बताया कि राष्ट्रीय सह साधन परीक्षा का परिणाम समर्पित शिक्षकों के योगदान से ही संभव हुआ है. आगामी सत्र में इससे बेहतर परिणाम लाने का पूरा प्रयास किया जाएगा. गौरतलब है कि परीक्षा में शामिल होने ब्लॉक से 1081 छात्रों का आवेदन जमा किया गया था. प्रतियोगी परीक्षा में आठवीं कक्षा में अध्ययनरत बच्चे जिनके पालक की वार्षिक आय डेढ़ लाख से कम थी उन्हें ही शामिल किया गया. केंद्र सरकार द्वारा संचालित और प्रदेश सरकार द्वारा क्रियान्वित योजना अंतर्गत परीक्षा में उत्तीर्ण और चयनित बच्चों को प्रत्येक माह 1 हजार रू के हिसाब से छात्रवृत्ति दी जाएगी. परीक्षा का प्रश्न पत्र तार्किक, मानसिक योग्यता को मापने और विषय आधारित जैसे गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान पर आधारित था. उल्लेखनीय है कि परीक्षा में प्रकाशपुर और बैहाटोला के चार-चार बच्चों का चयन हुआ है जिनमें एमएस प्रकाशपुर से छात्रा नेहा कोर्राम, जिया ताडेकर, अंकित साहू व शुभम बंजारे एवं एमएस बैहाटोला से चार छात्र है खुशबू रेशमा दीप्ति वर्मा व हिना वर्मा सहित समूचे विकासखंड से कुल 40 छात्रों का चयन हुआ है. चयनित छात्र- छात्राओ को कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी लालजी द्विवेदी, विकास खंड शिक्षा अधिकारी सुश्री नीलम सिंह राजपूत, सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी केएल अमेला, खंड श्रोत समनव्यक सुजीत सिंह चौहान, बक्शी स्कूल प्राचार्य रोशन लाल वर्मा, कमलेश्वर सिंह सहित शिक्षकों ने बधाई दी है.

Exit mobile version