
सेवानिवृत्ति उपरांत समारोह आयोजित कर श्री झा के व्यक्तित्व और कृतित्व को किया याद

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। बख्शी स्कूल खैरागढ़ में सेवानिवृत्त व्यायाम शिक्षक जय प्रकाश झा के सम्मान में भावपूर्ण विदाई समारोह का आयोजन 10 नवम्बर को हर्षोल्लास के साथ किया गया। यह कार्यक्रम झा के 31 अक्टूबर 2025 को 62 वर्ष की आयु पूर्ण करने एवं सेवानिवृत्ति के उपलक्ष्य में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी लाल द्विवेदी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। समारोह की शुरुआत माँ सरस्वती के तेलचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से हुई। इसके पश्चात शाल, श्रीफल, पुष्पमाला एवं स्मृति उपहार भेंट कर झा का सम्मान किया गया। शिक्षकीय जीवन के 31 वर्षों में जय प्रकाश झा ने व्यायाम शिक्षक (पी.टी.आई.) एवं स्काउट मास्टर के रूप में विद्यार्थियों के शारीरिक, मानसिक एवं नैतिक विकास में उल्लेखनीय योगदान दिया। उनके अनुशासन, समर्पण और सेवाभाव की सभी ने सराहना की। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी लाल जी द्विवेदी, प्राचार्य आर.एल. वर्मा, प्रधान पाठिका शैलानी सिंह, अनुराग सिंह सहित हिंदी माध्यम मिडिल एवं हायर सेकेंडरी विद्यालय का समस्त शिक्षकीय एवं गैर-शिक्षकीय स्टाफ उपस्थित रहा। कार्यक्रम का समापन शुभकामनाओं और भावनात्मक पलों के साथ हुआ।