अपराध
फांसी पर झूलता मिला 27 वर्षीय युवक का शव

मामला ठेलकाडीह थाना क्षेत्र के ग्राम मदनपुर का
खैरागढ़. ठेलकाडीह थाना क्षेत्र के ग्राम मदनपुर में 27 वर्षीय युवक की लाश फांसी पर लटकते मिला जिससे गांव में सनसनी फैल गई। जानकारी अनुसार ग्राम मदनपुर निवासी ललित कुमार वर्मा उम्र 27 वर्ष ने रविवार की सुबह 6 बजे अपना किराना दुकान खोला और 2-3 ग्राहकों को सामान देने के बाद वह खेत की ओर चला गया। लगभग 6:30 बजे ग्रामीणों ने उसके शव को बबुल के पेड़ में लटकते हुए देखा। घटना की जानकारी के बाद ठेलकाडीह पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए खैरागढ़ सिविल अस्पताल भेज दिया है। भाईदूज त्यौहार के दिन युवक की मौत के बाद गांव में शोक की लहर है।