Advertisement
KCG

यातायात नियमों की जानकारी देने संकेती रथ किया गया रवाना

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. एसपी त्रिलोक बंसल के मार्गदर्शन तथा एएसपी नीतेश कुमार गौतम के दिशा निर्देश में यातायात जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। स्काउट गाइड एनसीसी के बच्चों द्वारा रथ को फतेह मैदान से रवाना किया गया। यातायात जागरूकता व नियम के संबंध में ऑडियो क्लिप के माध्यम से लोगों को जानकारी दी जा रही है। चार पहिया वाहन में बिना सीट बेल्ट, मोटर साइकिल में बिना हेलमेट के वाहन चलाने तथा पार्किंग के संबंध में जागरूक किया जा रहा है। उक्त रथ को नगर के अमलीपारा, ईतवारी बाजार, दाऊचौरा, अंबेडकर चौक होते हुए छुईखदान के चौक चौराहे सहित गंडई शहर में भी भ्रमण कराया गया। इस दौरान यातायात पुलिस के द्वारा जागरूकता से संबंधित पॉम्पलेट वितरण कर इसे चस्पा भी किया गया।

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page