बख्शी स्कूल में करियर मार्गदर्शन शिविर, छात्रों को मिला भविष्य संवारने का सूत्र

विशेषज्ञों ने कहा- सही दिशा में किया गया प्रयास ही सफलता की कुंजी
सत्य मेव न्यूज: खैरागढ़. युवाओं के उज्ज्वल भविष्य और सही करियर चयन के उद्देश्य से बुधवार को बख्शी स्कूल, खैरागढ़ में करियर मार्गदर्शन शिविर का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र तथा मॉडल करियर सेंटर राजनांदगांव के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में विशेषज्ञों ने छात्रों को करियर निर्माण के विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी और उन्हें आत्मविश्वास के साथ जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। मुख्य वक्ता संभागीय रोजगार कार्यालय के डिप्टी डायरेक्टर वी.के. केडिया ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा, “सही दिशा में किया गया प्रयास ही सफलता की असली कुंजी है।” उन्होंने छात्रों को अपने रुचि के अनुरूप करियर चुनने और लक्ष्य को लेकर स्पष्ट दृष्टिकोण रखने की सलाह दी। इस अवसर पर यंग प्रोफेशनल शुभ जग्गी, संजय भागवत (जेईओ), ईश्वर प्रसाद साहू (ऑपरेटर) सहित अन्य विशेषज्ञों ने रोजगार, स्वरोजगार, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी, उच्च शिक्षा में संभावनाएं और कौशल विकास के अवसरों पर जानकारी साझा की।कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने विभिन्न करियर विकल्पों से जुड़ी जिज्ञासाएं रखीं जिनका विशेषज्ञों ने सहज, प्रेरक और मार्गदर्शक उत्तर देकर समाधान किया। इससे विद्यार्थियों को भविष्य के लिए स्पष्ट दिशा प्राप्त हुई। शिविर में बख्शी स्कूल के प्रभारी प्राचार्य रोशन लाल वर्मा सहित शिक्षकगण सुनील गुनी, अनुराग सिंह, श्रीमती किरण सिंह और समस्त स्कूल स्टाफ की सक्रिय उपस्थिति रही। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद थे जिन्होंने उत्साहपूर्वक सत्र में भाग लेकर इसे सफल बनाया।