राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत किया गया आयोजन
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत डॉ.पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी स्कूल के छात्र छात्राओं ने स्वच्छता रैली निकाल कर लोगों को जागरूक किया। इस दौरान एनएसएस स्वयंसेवकों ने नागरिकों को साफ-सफाई व स्वच्छता, कूड़ा निस्तारण के बारे में जागरूक किया। साथ-साथ लोगों को संक्रामक बीमारियों से बचने का उपाय बताया। राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत स्वच्छता जागरूकता रैली निकाल कर लोगों को जागरूक किया गया। इस दौरान विद्यालय के प्राचार्य रोशन लाल वर्मा, शिक्षक अनुराग सिंह, किरण सिंह, सीमा यादव, हिमांशु, शाला नायक मयंक रजक, टिकेश्वरी वर्मा, सती साहू, कामदेव सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे