फिर मुस्कुराया खैरागढ़ के अवेली गांव का परिवार

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। संत रामपाल की प्रेरणा से चल रही अन्नपूर्णा मुहिम जरूरतमंद परिवारों के लिए राहत का बड़ा आधार बनती जा रही है। अवेली निवासी रिखी राम पटेल जो लकवा से पीड़ित हैं और परिवार का भरण-पोषण करने में असमर्थ रहे हैं उन्हें इस मुहिम से लगातार सहायता मिल रही है। रामपाल अनुयायियों ने 25 सितंबर को पहली बार, 21 अक्टूबर को दीपावली से पहले दूसरी बार और 11 दिसंबर को तीसरी बार परिवार को पूरी राशन सामग्री और आवश्यक वस्तुएं प्रदान की है। रिखी राम ने कहा कि कई संस्थाएं एक बार मदद कर लौट जाती हैं लेकिन संत रामपाल के अनुयायियों ने साबित किया है कि समाज सेवा जीवनभर का संकल्प है। परिवार लंबे समय से बेहद कठिन परिस्थितियों में गुज़र बसर करने को मजबूर था। रिखी राम के अशक्त होने के बाद वृद्ध मां घर संभाल रही थी और बेटी को बारहवीं के बाद पढ़ाई छोड़नी पड़ी। खेती की जमीन नहीं जर्जर मकान और बिजली बिल लंबित होने से घर अंधेरे में डूबा रहता था। ऐसे में अन्नपूर्णा मुहिम ने तीन चरणों में राशन जरूरी सामान और उपयोगी सामग्री पहुंचाकर उन्हें राहत दी। रिखी राम ने भावुक होकर कहा कि इस मदद ने उनके जीवन में नई उम्मीद जगाई है। सरपंच प्रतिनिधि नरेंद्र सेन और ग्रामीणों ने भी कहा कि यह मुहिम निस्वार्थ समाज सेवा की मिसाल बन रही है और पूरे देश में अपनाई जानी चाहिए। दूसरे जरूरतमंद परिवारों तक भी पहुंच रही सहायता इससे पहले अनुयायियों ने दपका गांव में आगजनी से प्रभावित महेश निषाद के परिवार को भी कपड़े, राशन, जूते, गर्म जैकेट और बिस्तर सहित आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई थी। लगातार जारी यह सेवा अभियान कई परिवारों के लिए आशा की नई किरण बनता जा रहा है।

Exit mobile version