जीर्णोद्धार के नाम पर फिर होगी खानापूर्ति
हर साल बारिश में खराब हो रहा मुख्य मार्ग
करोड़ों की सौगात के बाद भी सडक़ें बदहाल
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. बरसात लगने के बाद एक बार फिर नगर का मुख्य मार्ग गड्ढों में तब्दिल हो रहा है, गड्ढे भी ऐसा जिसकी चपेट में आने पर राहगीर दुर्घटना का शिकार हो सकते हैं. हर साल बरसात के मौसम में मुख्य मार्ग की हालत यह हो जाती है कि जगह-जगह गड्ढे हो जाते हैं जिसके जीर्णोद्धार के नाम पर केवल खानापूर्ति होती है. ईतवारी बाजार स्थित तिराहा इस वर्ष भी बुरी तरह खराब हो चुका है जहां आनन-फानन में नगर पालिका के द्वारा कच् चा मटेरियल डलवाया गया है इसके बाद भी स्थिति यह है कि भारी वाहन के दबाव में तिराहा फिर गड्ढे में बदल रहा है. बीते वर्ष अति जर्जर होने के बाद पालिका प्रशासन नींद से जगी थी और जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में तिहारे का जीर्णोद्धार कर डामरीकरण किया गया था लेकिन बारिश के बाद वर्तमान में स्थिति जस की तस है. बरसात के पानी की निकासी के लिये सुविधा नहीं होने के कारण हर साल तिराहे की यही स्थिति रहती है और हर साल इसका मरम्मत होता है और मरम्मत के नाम पर केवल खानापूर्ति की जाती है. समस्या के स्थायी समाधान को लेकर अब तक जिम्मेदार अधिकारियों तथा जनप्रतिनिधियों के द्वारा कोई विशेष पहल नहीं की गई है जिसके कारण आम नागरिक हर साल बारिश के मौसम में परेशान रहते हैं. ईतवारी बाजार से आगे किल् लापारा में हर साल बड़े-बड़े गड्ढे हो जाते हैं जिसका मरम्मत भी होता है लेकिन गड्ढे फिर हो जाते हैं.
नगर की गलियोंं में भी हो रहे गड्ढे
नगर की गलियों में जल आवर्धन योजना के तहत पाईप लाईन विस्तार के लिये सडक़ों की खुदाई हुई थी जिसका घटीया मटेरियल से समतलीकरण गया है जो बारिश के पानी में उखड़ता जा रहा है और गड्ढों में तब्दिल हो रहा है. बीच सडक़ में गड्ढे होने तथा उसमें बारिश का पानी जमा होने के कारण अब लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है लेकिन इसके मरम्मत को लेकर अब तक ध्यान नहीं दिया जा रहा है. इन गड्ढों के चलते लोग दुर्घटना का शिकार भी हो रहे हैं.
करोड़ों की सौगात के बाद भी नगर की सडक़ें बदहाल
ज्ञात हो कि नगर पालिका खैरागढ़ को प्रदेश सरकार की ओर से करोड़ों की सौगात दी गई है ताकि नगर का बेहतर विकास हो सके लेकिन करोड़ों के सौगात के बाद भी नगर की सडक़ें बदहाल है. मुख्य मार्ग में गड्ढे और धूल के चलते राहगीर परेशान हैं वहीं नगर की लगभग सभी गलियां जर्जर हो चुकी है और गड्ढों में तब्दिल हो रही है. जगह-जगह गड्ढे होने से वार्डवासी भी परेशान हो रहे हैं तथा राहगीरों को वाहन चलाने में परेशानी हो रही है. बारिश में जगह-जगह पानी भरा हुआ है जिसके कारण सडक़ें और खराब हो रही है. समस्या के स्थायी समाधान के लिये न ही जनप्रतिनिधि उचित कदम उठा रहे हंैं न ही अधिकारी-कर्मचारी आगे आ रहे हैं.
बारिश के कारण सडक़ों की स्थिति खराब है, बारिश के बाद ईतवारी बाजार तिराहे में हैवी रॉड मटेरियल डाला जायेगा वहीं मुख्य मार्ग का मरम्मत कार्य भी किया जायेगा.