फिटनेस के साथ देशभक्ति का संदेश: पुलिस ने निकाली साइकिल रैली

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। फिटनेस का डोज आधा घंटा हर रोज की थीम पर रविवार को एसपी कार्यालय खैरागढ़ से फिट इंडिया साइकिलिंग अभियान एवं Sunday of on Cycles मिशन के तहत साइकिल रैली का आयोजन किया गया। इस रैली का नेतृत्व पुलिस अधीक्षक केसीजी लक्ष्य विनोद शर्मा ने किया जिसमें 50 से अधिक पुलिस अधिकारी-कर्मचारी शामिल हुए। रैली पुलिस अधीक्षक कार्यालय से शुरू होकर नगर के प्रमुख चौक-चौराहों से होते हुए पुलिस लाइन तक पहुंची और पुन कार्यालय में समाप्त हुई। पुलिस टीम ने लोगों को नियमित व्यायाम व साइकिलिंग के माध्यम से फिट रहने और राष्ट्र के प्रति समर्पण भाव जागृत करने का संदेश दिया।

Exit mobile version