फसल क्षति और कर्ज माफी की मांग को लेकर जिला मुख्यालय खैरागढ़ में किसानों ने किया आंदोलन

प्राकृतिक आपदा से तबाह फसलों के मुआवजे को लेकर हजारों अन्नदाता सड़कों पर उतरे
प्राकृतिक आपदा और कीट प्रकोप से जिले में फसलों को हुआ है भारी नुकसान

हजारों किसान सड़कों पर, चार घंटे तक चला प्रदर्शन
कलेक्टर ने ज्ञापन लिया, एक सप्ताह में कार्रवाई का दिया आश्वासन

यशोदा नीलाम्बर वर्मा और हर्षिता स्वामी बघेल ने दिया आंदोलन को समर्थन
किसानों ने की ऋण माफी, बीमा भुगतान और धान खरीदी की मांग
सत्यमेव न्यूज के लिए मनोहर सेन की रिपोर्ट खैरागढ़। खरीफ मौसम में अनियमित वर्षा, कीट प्रकोप और प्राकृतिक आपदाओं से नष्ट हुई फसलों के मुआवजे की मांग को लेकर मंगलवार को साल्हेवारा वनांचल क्षेत्र के हजारों किसानों ने प्रदेश की भाजपा नीत साय सरकार के विरुद्ध एकजुट प्रदर्शन किया। अन्नदाताओं ने जिला कार्यालय का घेराव करते हुए फसल क्षतिपूर्ति, बीमा राशि के भुगतान और कृषि ऋण माफी की मांग उठाई। इस बीच आंदोलन का त्वरित नेतृत्व खैरागढ़ विधायक यशोदा वर्मा, विधायक प्रतिनिधि मनराखन देवांगन और कांग्रेस नेताओं ने किया।
देवव्रत सिंह की पुण्यतिथि से शुरू हुआ आंदोलन
प्रदर्शन की शुरुआत पूर्व सांसद व खैरागढ़ क्षेत्र में कांग्रेस के अग्रणी नेता रहे स्व.देवव्रत सिंह की पुण्यतिथि पर सिविल लाइन दुर्गा चौक स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुई।
‘देवव्रत सिंह अमर रहें’ और ‘धान का मुआवजा देना होगा’ जैसे नारों से आंदोलन स्थल गूंज उठा। इसके बाद किसान रैली के रूप में खैरागढ़ कलेक्टर कार्यालय की ओर बढ़े।

कलेक्ट्रेट छावनी में तब्दील वहीं चार घंटे तक आंदोलन में डटे रहे किसान
कलेक्टर कार्यालय परिसर को सुरक्षा कारणों से पुलिस ने छावनी में बदल दिया।
मुख्य द्वार पर रोके जाने के बाद किसान वहीं सड़क पर बैठ गए और कलेक्टर से सीधे संवाद की मांग पर अड़े रहे इस दौरान लगभग चार घंटे तक खैरागढ़–कवर्धा मार्ग पर यातायात बाधित रहा। अंततः कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल किसानों से मिलने पहुंचे, ज्ञापन प्राप्त किया और एक सप्ताह के भीतर आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया।
हर्षिता ने किया समर्थन, कहा- किसानों की स्थिति गंभीर
प्रदर्शन के दौरान डोंगरगढ़ विधायक हर्षिता स्वामी बघेल भी किसानों के बीच पहुंचीं। उन्होंने कहा कि किसानों की स्थिति बेहद दयनीय है, राज्य सरकार को तत्काल राहत प्रदान करनी चाहिए। उन्होंने प्रशासन से फसल क्षति का त्वरित सर्वे कर मुआवजा और बीमा राशि शीघ्र जारी करने की मांग की।
धान की खरीदी मौजूदा हालत में हो– यशोदा
विधायक यशोदा वर्मा ने जिले के किसानों का पक्ष रखते हुए कहा कि फसलों की स्थिति खराब है इसलिए सरकार को धान की खरीदी मौजूदा हालत में ही 3100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से करनी चाहिए।
उन्होंने चेतावनी दी कि यदि किसानों को राहत नहीं दी गई तो कांग्रेस राज्यव्यापी आंदोलन करेगी।

कर्ज और तबाही से टूटा किसान, मांगी ऋण माफी और बीमा भुगतान
किसानों ने बताया कि लगातार बारिश, कीट प्रकोप और रोगों ने उनकी पूरी मेहनत पर पानी फेर दिया है।
बीज, खाद और दवाइयों के लिए उठाए गए कर्ज अब सिर पर बोझ बन चुके हैं। उन्होंने शासन से कृषि ऋण माफी, फसल बीमा भुगतान और क्षतिपूर्ति की मांग की।
कांग्रेस नेताओं ने सौंपा ज्ञापन, दी आंदोलन की चेतावनी
कांग्रेस नेताओं और किसानों ने संयुक्त रूप से मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष दीपक देवांगन, देवराज किशोर दास, आरती रिंकू महोबिया, सूर्यकांत यादव, रविंद्र सिंह गहरवार सहित 50 से अधिक गांवों के किसान मौजूद रहे। किसानों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र समाधान नहीं हुआ, तो वे राज्यव्यापी बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल ने कहा कि किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है और एक सप्ताह के भीतर ठोस कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
