फलदार और छायादार पौधों का रोपण कर सामूहिक रूप से लिया गया सुरक्षा का संकल्प

सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बुधवार को फलदार और छायादार पौधों का रोपण कर सामूहिक रूप से पौधों को वृक्ष बनने तक सुरक्षा का संकल्प लिया गया। आचार संहिता के चलते नगर के बड़े शिशु मंदिर में आयोजित पर्यावरण दिवस समारोह में डीएफओ आलोक तिवारी की अध्यक्षता में वन अमले के साथ समाजसेवियों और शिक्षकों ने पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली और अपने विचार व्यक्त किये। इस दौरान एसडीओ फॉरेस्ट सुश्री मोना माहेश्वरी, रेंजर रमेश कुमार टंडन, शांतिदूत संस्था के संयोजक अनुराग शांति तुरे, पत्रकार संघ के संरक्षक खिलेंद्र नामदेव, सत्यमेव के मनोहर सेन सहित शिक्षक, समाजसेवी और वनकर्मी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

पर्यावरण दिवस के आयोजन को सफल बनाने विद्यालय प्रांगण में इस दौरान सामूहिक रूप से आंवला, कटहल, आम, करंज और बादाम सहित विविध प्रजातियों के पौधे रोपे गये। डीएफओ आलोक तिवारी ने वर्तमान समय में पर्यावरण दिवस के औचित्य को लेकर इसकी सामयिक प्रासंगिकता को और अधिक आवश्यक बताया। उन्होंने पौधारोपण के साथ ही उनके संरक्षण और संवर्धन को और अधिक जरुरी बताया तथा वर्षा जल संरक्षण को लेकर भी बुनियादी और आवश्यक कदम उठाने पर बल दिया। एसडीओ सुश्री मोना माहेश्वरी ने पर्यावरण संरक्षण को लेकर वृक्षों की महत्ता को प्रतिपादित किया। शांतिदूत संस्था के संयोजक अनुराग शांति तुरे ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में नवाचार के माध्यम से अधिक से अधिक छात्र-छात्राओं को जोड़ने की बात कही और सुरक्षित विद्यालय प्रांगण में अधिक से अधिक

पौधारोपण तथा छात्रों को पौधों के संरक्षण के लिए अभिप्रेरित करने की बात कही। इस दौरान रेंजर श्री टंडन ने बताया कि बारिश होने के साथ ही पौधारोपण के लिये वनमंडल द्वारा विभिन्न प्रकार के औषधीय, फल व छायादार पौधे रोपणी में तैयार किये गये हैं जिनका संस्थागत नि:शुल्क वितरण किया जाता है। इस अवसर पर शिक्षिका गायत्री चौहान, बरखा जैन, रानू शर्मा, विद्यालय के अखिल सिंह, अशोक यादव, मुकेश गहरवार व वनपालगण कैलाश कुमार सिंह, प्रदुमन तिवारी, नाथूराम पाल, वनरक्षकगण मुकेश साहू, ताम्रध्वज डहरिया, जितेंद्र कुमार कोठारी, वनकर्मी शत्रुघन यादव, जयराम पटेल सहित वन अमला मौजूद था।

Exit mobile version