फर्जी दस्तावेज के सहारे हड़प ली 16 एकड़ जमीन, खैरागढ़ थाने में हुई शिकायत

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. खैरागढ़ ब्लॉक के ग्राम मंडला में फर्जी दस्तावेज के सहारे 16 एकड़ जमीन को अपने नाम करा लेने का एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। मामले को लेकर प्रार्थी की शिकायत पर खैरागढ़ पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित उसके तीन सहयोगियों के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर लिया है। पुष्ट जानकारी अनुसार मंडला निवासी प्रार्थी आकाश पांडेय ने खैरागढ़ थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि उनकी गांव में ही जमीन है। जमीन की फर्जी रजिस्ट्री के उक्त मामले में बालोद जिले के गुंडरदेही निवासी रेमन साहू जो कि एक जमीन दलाल है उसकी जान पहचान है, जान पहचान होने से प्रार्थी ने दलाल रेमन साहू से अपनी 16 एकड़ जमीन बिक्री करने की बात रखी थी। इस बीच आरोपी रेमन साहू ने जमीन बिक्री करने का हवाला देकर कुछ दस्तावेज आकाश से ले लिया था। दस्तावेज मिलने के बाद आरोपी रेमन साहू अपने तीन साथियों के साथ मिलकर फर्जी तरीके से मुख्तयारनामा बनाकर 72 लाख कीमत की 16 एकड़ जमीन अपने नाम रजिस्ट्री करा लिया। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी रेमन साहू सहित उसके तीन सहयोगियों के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर लिया है और आगे की जांच कार्यवाही में पुलिस जुटी है।

मंडला निवासी आकाश पांडेय ने रेमन साहू व उसके तीन साथियों द्वारा फर्जी दस्तावेज के सहारे 16 एकड़ जमीन अपने नाम पर रजिस्ट्री करने की शिकायत दर्ज कराई गई है। शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर विवेचना की जा रही है।

अनिल शर्मा, टीआई खैरागढ़ थाना

Exit mobile version