
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. जालबांधा पुलिस चौकी क्षेत्र में अवैध शराब का परिवहन करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन में जिले में अवैध शराब पर पूर्णत प्रतिबंध लगाने अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत रविवार 29 जनवरी को मुखबिर की सूचना पर चौकी जालबांधा पुलिस टीम ने अवैध शराब परिवहन करते आरोपी विनोद बंजारे पिता मानसिंह बंजारे उम्र 35 साल निवासी पवनतरा को पकड़ लिया. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 21 पौवा देशी शराब व नगदी रकम कुल 2570 रूपये जप्त कर धारा 34 (1) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया. उक्त कार्यवाही में प्रआर रघुनाथ सिदार नायक, आरक्षक सोमनाथ तांडेकर का विशेष योगदान रहा.


