प्लेसमेंट एजेंसी के एरिया ऑफिसर से त्रस्त कर्मचारियों ने शराब दुकान में जड़ा ताला, इन कारणों से जड़ा ताला

सरकारी शराब दुकान में चल रहा गड़बड़ झाला, दबाव बनाकर प्लेसमेंट अधिकारी कर रहे कमिशनबाजी

जिलेभर की 7 सरकारी शराब दुकानें पौने दो घंटे रही बंद

मजबूर कर्मचारियों ने विधायक से शिकायत कर लगाई गुहार

न्याय की आस लेकर जिलाधीश कार्यालय भी पहुंचे कर्मचारी

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. जिले में संचालित सरकारी शराब दुकान में बड़ी गड़बड़ी का खुलासा हुआ है. दरअसल आज सुबह तकरीबन 11 बजे शराब दुकान का संचालन करने वाले प्लेसमेंट (ठेका) कर्मचारियों ने एक साथ खैरागढ़, छुईखदान, गंडई, साल्हेवारा व मुढ़ीपार की सरकारी शराब दुकान में अचानक तालाबंदी कर दी. सभी कर्मचारी खैरागढ़ विधायक श्रीमती यशोदा निलाम्बर वर्मा के निवास अमलीपारा पहुंच गये और लिखित में शिकायत आवेदन देकर बताया कि उनके प्लेसमेंट एजेंसी के एरिया ऑफिसर अमित मिश्रा द्वारा लंबे समय से दबाव बनाकर अवैध रूप से कमिशन की मांग की जा रही है. विधायक निवास पहुंचे लगभग 40 से अधिक शराब दुकान के कर्मचारियों ने अपनी मजबूरी और पीड़ा बताते हुये कहा कि सालों से सुमित फैसिलिटी प्लेसमेंट एजेंसी के अंतर्गत वे काम कर रहे हैं. सर्किल के प्रत्येक दुकान में 3 काउंटर के हिसाब से 7 से 8 कर्मचारियों की आवश्यकता है लेकिन एजेंसी द्वारा पर्याप्त कर्मचारी नहीं रखे जा रहे हैं वहीं एजेंसी में तैनात किये गये एरिया ऑफिसर अमित मिश्रा कर्मचारियों से लगातार दादागिरी कर दबाव बनाते आया है और प्रत्येक शराब दुकान से लंबे-चौड़े कमिशन की मांग करता है जिससे कर्मचारी परेशान व हताश हो गये हैं. कमिशन नहीं देने पर अधिक दाम पर शराब बेचने की शिकायत लगाकर वह कर्मचारियों को हटा देता है, दूसरी ओर कर्मचारियों की मासिक वेतन में भी कटौती होती आ रही है. इस दौरान प्रवीण मारूथकर, दिलीप वर्मा, मिथलेश धुर्वे, राकेश जंघेल, अजय साहू, ताम्रध्वज साहू, रोशन वर्मा, लक्ष्मण नेताम सहित कर्मचारी मौजूद थे.

40 से 50 हजार तक महीना कमिशन मांगता है लाईन ऑफिसर

विधायक निवास पहुंचे शराब दुकान के कर्मचारियों ने बताया कि वह प्रत्येक शराब दुकान से 40 से 50 हजार रूपये महीना कमिशन की मंाग करता है और कमिशन नहीं देने पर काम से निकाल देता है. दूसरी ओर कर्मचारियों को मिलने वाले वेतन में भी घोटाला किया जा रहा है. शिकायत के अनुसार सुपरवायजर को 19 हजार सेल्समेन को 11 हजार, हेल्पर को 7 हजार के हिसाब से प्लेसमेंट एजेंसी भुगतान करती है लेकिन भुगतान मिलने के बाद अमित मिश्रा कमिशन की मांग करता है और नहीं देने पर काम से निकालने की धमकी देकर काम से निकाल भी देता है वहीं कर्मचारियों ने बताया कि दुकान में शराब की शॉर्टेज या अन्य किसी भी प्रकार के नुकसान का हर्जाना भी कर्मचारियों को ही चुकाना पड़ता है. कर्मचारियों ने विधायक श्रीमती वर्मा को बताया कि सभी कर्मचारी गरीब परिवार से ताल्लुक रखते हैं और परिवार का पालन-पोषण करने के लिये दूर गांव व शहरों से नौकरी कर रहे हैं. शराब दुकान में शराबियों की गाली-गलौच का सामना करने के बाद लाईन ऑफिसर अमित मिश्रा की कारगुजारियों के कारण उन्हें बहुत अधिक आर्थिक नुकसान सहना पड़ रहा है. विधायक के साथ ही कर्मचारी खैरागढ़ जिलाधीश कार्यालय पहुंचे और यहां भी ज्ञापन सौंपकर न्याय दिलाने की मांग की. विधायक यशोदा नीलाम्बर वर्मा ने शासन स्तर पर मामले की शिकायत व जांच करने का आश्वासन कर्मचारियों को दिया है.

शराब दुकान खुलवाने पहुंचा आबकारी विभाग

मामले की जानकारी मिलने पर आबकारी विभाग के अधिकारी शराब दुकान में पहुुंच गये और ताला तोडऩे की व्यवस्था कर ली गई. दोपहर लगभग 1 बजे एसआई यीवरेश कुमार के आने के बाद पंचनामा तैयार किया गया और कर्मचारियों से बातचीत की गई. शासन को राजस्व क्षति को लेकर समझाईश दी गई जिसके बाद कर्मचारी चाबी लेकर दुकान पहुंचे और दोपहर ठीक 1:25 बजे शराब दुकान का दरवाजा खुला.

दुकान बंद होने से शराब लेने लगी रही भीड़

अचानक शराब दुकान बंद हो जाने से जिले भर के शराब दुकान के सामने शराब लेने शराबियों का जमावड़ा लग गया. कहीं-कहीं पर शराब दुकान खोलने को नारेबाजी भी हुई. शराब दुकान दोपहर में खुलने के बाद शराबियों ने चैन की सांस ली और तकरीबन 3 बजे के बाद शराब दुकानों में भारी भीड़ कम हुई. बहरहाल कर्मचारियों की आपबीती से यह स्पष्ट हो गया है कि सरकारी शराब दुकानों में प्लेसमेंट एजेंसी व आबकारी विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से बड़ा झोलझाल चल रहा है और मजबूर कर्मचारी मोहरे बनाये जा रहे हैं.

दुकान बंद होने की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचा हूं, पंचनामा तैयार कर शराब दुकान खोल दिया गया है. किन कारणों से कर्मचारियों ने ताला बंद किया है जानकारी नहीं है, पूर्ण जानकारी मिलने के बाद ही बता पाऊंगा.

युवरेश कुमार, आबकारी उपनिरीक्षक खैरागढ़

Exit mobile version