प्राचीन वीरेश्वर महादेव मंदिर में हुआ अखंड रामायण का पाठ

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. नगर के रियासतकालीन प्राचीन वीरेश्वर महादेव मंदिर में शिव शक्ति परिवार, शिव मंदिर पथ की महिलाओं के संयोजन में दो दिवसीय अखंड रामायण पाठ का आयोजन किया गया। समिति की सदस्य मोनिका श्रीवास्तव ने बताया कि आयोजन के पहले दिन वीरेश्वर महादेव मंदिर से कलश यात्रा निकाली गई जो नया बस स्टैंड, अंबेडकर चौक से दंतेश्वरी मंदिर होती हुई वीरेश्वर महादेव मंदिर में सम्पन्न हुई। 11फरवरी को अभिषेक पूजन के साथ दोपहर 1 बजे से अखंड रामायण पाठ आरम्भ हुआ जो 12 फरवरी को दोपहर 1 बजे तक सम्पन्न हुआ तत्पश्चात हवन बाद प्रसादी वितरण के साथ कार्यक्रम का भक्तिमय समापन हुआ।

Exit mobile version