प्रसिद्ध रामकथा वाचिका भक्तिप्रभा देवी पांड़ादाह में 25 दिसम्बर से सुनाएंगी सरस राम कथा

27 को चिकित्सकों की उपस्थिति में निशुल्क रोग निदान शिविर का भी होगा आयोजन
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. मंदिर सेवा समिति पांड़ादाह में विगत 13 वर्षो लगातार रानी सूर्यमुखी देवी की स्मृति में समारोह का अयोजन किया जाता हैं, जिसमें देश के ख्याति प्राप्त रामकथा वाचकों को आमंत्रित किया जाता है. आगामी वर्ष में भी इस तरह की स्मृति समारोह को निरंतर जारी रखने के संबंध में एक महती बैठक आसपास के ग्रामवासियों समिति के सदस्यगण की उपस्थिति में किया गया. जहाँ सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 25 दिसंबर सोमवार से 29 दिसंबर शनिवार तक झांसी उत्तर प्रदेश से पधार रही सुश्री भक्तिप्रभा देवी जी के श्रीमुख से सरस राम कथा का आयोजन किया जाएगा. समिति के अध्यक्ष पं. मिहिर झा ने बताया कि दिनांक 24 दिसंबर मंगलवार को हजारों की संख्या में महिलाओं की उपस्थिति में कलश यात्रा निकालेगी तदोपरांत अखंड सुंदरकांड का पाठ लाल छपरा निवासी महाराज के श्रीमुख से आयोजित किया गया जायेगा. दिनांक 27 दिसंबर बुधवार को सुबह 8 बजे जिले के प्रसिद्ध चिकित्सा विशेषज्ञ की उपस्थिति में निशुल्क रोग निदान शिविर का भी आयोजन करने का निर्णय लिया गया हैं. आयोजन को मंदिर प्रांगण में ही किया जाना है. अंतिम दिवस विशाल भोग भंडारा प्रसादी वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन होगा. मंदिर सेवा समिति की ओर से अपील की गई है अधिक संख्या में उपस्थित होकर सरस राम कथा समागम में आत्मकल्याण करें. बैठक में मुख्य रूप से ठाकुर जुगल किशोर मंदिर के सर्वाराकार महंत नरेंद्र दास, मंदिर समिति के संयोजक पं.मिहिर झा, ओम झा, सत्येंद्र कुमार साहू, नंदकुमार खरे, संजय कुमार यादव, कृष्ण यादव, राजू यादव, खैरम गोटिया, कमलेश यादव, प्रकाश सिन्हा, हलदर वैष्णव, संतोष, सूर्यकांत, आरती महोबिया, प्रमिला कर्ष, विनीत जैन, प्रमिला रजक, लक्ष्मी रजक, गौतम चंद जैन, पुरुषोत्तम वर्मा, भुवन भास्कर, रिंकू महोबिया, गोलू खरे सहित मंदिर सेवा समिति से जुड़े श्रद्धालु उपस्थित रहें.