दिल्ली के दिव्यांग स्कूल में भी हुआ स्मृति आयोजन
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. खैरागढ़ के पूर्व विधायक व राजनांदगांव के पूर्व सांसद रहे राजा देवव्रत सिंह की प्रथम पुण्यतिथि पर प्रयागराज इलाहाबाद में वार्षिक श्राद्ध व पिंडदान किया गया. प्रथम पुण्यतिथि पर उनकी धर्मपत्नी रानी विभा देवी सिंह द्वारा गंगा नदी तट पर शास्त्र अनुसार विधिवत पिंडदान व वार्षिक श्राद्ध का कार्यक्रम संपन्न हुआ. इस दौरान ब्राह्मणों की उपस्थिति में स्व.राजा देवव्रत सिंह की आत्मा की शांति के लिये स्तुति पूजन किया गया.
दूसरी ओर दिल्ली के प्रतिष्ठित दिव्यांग स्कूल में स्व.सिंह की स्मृति में रानी विभा देवी सिंह द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर दिव्यांग छात्रों को पाठ्य सामग्री एवं फल वितरण किया गया. इस दौरान श्रीमती सिंह ने छात्रों को बताया कि बहुमुखी प्रतिभा के धनी स्व.राजा देवव्रत सिंह एक कर्मठ नेता व प्रखर प्रवक्ता के साथ आमजनों के लिये तत्परता से सेवा भावना के साथ कार्य करने वाले महामना थे. उनका व्यक्तित्व विराट व बेहद सौम्य था जिसके कारण आम और खास सभी वर्ग समुदाय के लोग उनसे सहज जुड़ जाते थे. उनका अवसान सहस्त्रो लोगों के लिये अपूरणीय क्षति है लेकिन उनका स्थान कोई नहीं ले सकता.