Advertisement
KCG

प्रभारी मंत्री के आदेश के बाद एडीबी व विद्युत वितरण कंपनी के लापरवाह ठेकेदार पर दर्ज हुई एफआईआर

सत्यमेव/न्यूज़ खैरागढ़. बीते दिनों छुईखदान से दनिया मार्ग अधूरा छोड़े जाने के विरोध में छुईखदान नगरवासियों ने चक्का जाम कर मार्ग को जल्द पूरा कराने की मांग की थी जिसके बाद आनन-फानन में एडीबी प्रोजेक्ट के ठेकेदार एन.सी.नाहर कम्पनी द्वारा अधूरे मार्ग का निर्माण कार्य शुरू किया गया लेकिन सड़क निर्माण के दौरान इस मार्ग पर बड़ा हादसा हो गया। ठेकेदार द्वारा विद्युत पोल शिफ्टिंग का कार्य किया जा रहा था, उसी समय मार्ग से गुजर रहे छुईखदान निवासी मनीष चंद्राकर के पर विद्युत् पोल गिर गया जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और उसका बायां हाथ और बायां पैर टूट गया वहीं युवक के सिर पर भी गंभीर चोटे आयी थी। घटना के बाद आसपास के लोगों द्वारा युवक को छुईखदान सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद युवक को गंभीर अवस्था में कवर्धा रिफर कर दिया गया जहां निजी अस्पताल के आईसीयू में उसका इलाज जारी है।
सहायक अभियंता मदालसा विश्वकर्मा ने बताया की विद्युत् पोल शिफ्टिंग के लिये एडीबी ठेकेदार द्वारा अनुमति नहीं ली गई थी बिना अनुमति के पोल शिफ्टिंग का कार्य किया जा रहा था। इस मामले पर भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष नवनीत जैन व भाजपा कार्यकर्ताओं ने मामले पर एसडीएम के नाम नायब तहसीलदार को ज्ञापन देते हुए लापरवाह ठेकेदार व विद्युत् विभाग के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की मांग की थी वहीं शुक्रवार को भाजपा नेता नवनीत जैन ने इस मामले को खैरागढ़ दौरे पर आये श्रम, उद्योग व वाणिज्य मंत्री लखन लाल देवांगन के संज्ञान में लाया और पीड़ित युवक को मुआवजा दिलाने की भी मांग की जिसके बाद मंत्री श्री देवांगन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी को मामले में तुरंत एफ.आई.आर दर्ज कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये। प्रभारी मंत्री के निर्देश के बाद पुलिस ने सड़क निर्माण कंपनी एनसी नाहर और विद्युत वितरण कंपनी के ठेकेदार के विरुद्ध प्रथम दृष्टिया भारतीय न्याय संहिता की धारा 125 ए के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया है।

Advertisement

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page