प्रभारी आयुक्त ने जिले के छात्रावासों व पीएम जनमन कार्यों का किया औचक निरीक्षण

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग के प्रभारी आयुक्त संजय गौड़ ने खैरागढ़ छुईखदान गंडई जिले में विभागीय गतिविधियों की जमीनी स्थिति का जायजा लेने के लिए छात्रावासों आश्रमों एवं प्रधानमंत्री जनमन योजना के अंतर्गत संचालित कार्यों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने विकासखंड छुईखदान के ग्राम तुम्हड़ादाह सिंगारपुर में पीएम जनमन योजना के तहत निर्मित बहुउद्देशीय केंद्र का अवलोकन किया। यहाँ संचालित आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों को दिए जा रहे पोषण आहार खेल सामग्री और शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी ली गई तथा व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई। स्वास्थ्य केंद्र के निरीक्षण के दौरान प्रभारी आयुक्त ने बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं के नियमित स्वास्थ्य परीक्षण और टीकाकरण पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वास्थ्य अमले और मितानिनों को समयबद्ध सेवाएं सुनिश्चित करने को कहा। इसके साथ ही ग्रामीण महिलाओं की आजीविका बढ़ाने के लिए सिलाई प्रशिक्षण एवं दोना पत्तल निर्माण जैसे स्वरोजगार कार्यों को बढ़ावा देने पर जोर दिया।

बकरकट्टा क्षेत्र में मोबाइल मेडिकल यूनिट एमएमयू की टीम से मुलाकात कर उन्होंने विशेष पिछड़ी जनजाति PVTG बसाहटों में दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी ली और सेवाओं की निरंतरता बनाए रखने के निर्देश दिए। इसके पश्चात प्री-मैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास समुंदपानी का निरीक्षण किया गया। यहां प्रभारी आयुक्त ने विद्यार्थियों से सीधे संवाद कर छात्रावास की सुविधाओं खेलकूद संसाधनों और परीक्षा तैयारी से जुड़ी व्यवस्थाओं पर फीडबैक लिया। निरीक्षण के दौरान क्षेत्र संयोजक बोधन जोशी उपस्थित रहे। प्रभारी आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि शासन की योजनाओं का लाभ वास्तविक और पात्र हितग्राहियों तक पहुंचे तथा सभी कार्यों का क्रियान्वयन गुणवत्ता और पारदर्शिता के साथ किया जाए।

Exit mobile version