
जरूरतमंदों की सेवा ही प्रमुख उद्देश्य- यशोदा
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। विधायक यशोदा नीलांबर वर्मा ने जनसेवा की भावना का परिचय देते हुए एक जरूरतमंद दिव्यांग को ट्राई साइकिल प्रदान की। ग्राम आमाघाटकादा विकासखंड छुईखदान निवासी दिव्यांग सालिक राम सतनामी पिता गया राम ने शारीरिक अक्षमता के कारण आवागमन में हो रही कठिनाइयों को लेकर विधायक से सहायता की मांग की थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए विधायक यशोदा नीलांबर वर्मा ने समाज कल्याण विभाग से समन्वय कर त्वरित रूप से ट्राई साइकिल की व्यवस्था कराई। सोमवार को विधायक कार्यालय में आयोजित संक्षिप्त कार्यक्रम के दौरान उन्होंने स्वयं सालिक राम को ट्राई साइकिल सौंपी। ट्राई साइकिल मिलने से सालिक राम के चेहरे पर खुशी देखने को मिली। उन्होंने इसे अपने दैनिक जीवन के लिए अत्यंत उपयोगी बताते हुए विधायक के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विधायक यशोदा नीलांबर वर्मा ने कहा कि जरूरतमंदों दिव्यांगों और कमजोर वर्ग के लोगों की सेवा करना ही उनका मुख्य ध्येय है और आगे भी इस दिशा में निरंतर प्रयास जारी रहेंगे।