सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना के तहत कुकिंग प्रतियोगिता हुआ आयोजन। प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना एक ऐसी महत्वाकांक्षी योजना है जिसके तहत सरकारी एवं गैर सरकारी अनुदान प्राप्त कक्षा 1 से 8 तक के अध्ययनरत देश के 11.70 करोड़ छात्र-छात्राओं को प्रतिदिन स्कूल दिवस में गरम पका हुआ एवं गुणवत्ता पूर्ण पौष्टिक भोजन प्रदान करना है।
इस योजना के तहत मध्यान्ह भोजन के रूप में प्रति बच्चे प्रति दिवस 700 कैलोरी और 20 ग्राम प्रोटीन देने का प्रावधान है। शासन की ओर से प्राथमिक शाला के प्रत्येक बच्चो के लिये 100 ग्राम एवं पूर्व माध्यमिक शाला के बच्चो के लिये 150 ग्राम गेहूँ-चावल प्रदान किया जा रहा है। कुकिंग प्रतियोगिता में उपस्थित स्वयं सहायता समूह के सदस्यों एवं रसोइयों को सम्बोधित करते हुये विकासखंड शिक्षा अधिकारी नीलम राजपूत ने कहा कि प्रधानमंत्री पोषण योजना शक्ति अभियान का मुख्य उद्देश्य भारत के बहुसंख्यक बच्चों की दो गंभीर समस्याओं अर्थात भूख और शिक्षा का समाधान करना है। सरकारी और गैर-सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में पात्र बच्चों की पोषण की स्थिति में सुधार लाना है। देश का कोई भी बच्चा भोजन की तलाश में शिक्षा से वंचित ना हो और पौष्टिक भोजन के अभाव में बच्चा कुपोषित ना रहे। इस आयोजन के निर्णायक डॉ.कमलेश्वर सिंह ने स्वयं सहायता समूह के सदस्यों को प्रेरित करते हुये कहा कि बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण भोजन मिलना चाहिये। स्वादिष्ट भोजन मिलने से बच्चे शाला की ओर आकर्षित होंगे। और उनकी उपस्थिति बढ़ेगी। प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना के तहत आयोजित कुकिंग प्रतियोगिता में पांच जोन के स्वयं सहायता समूह ने भाग लिया। विकासखंड स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभागी समूह की रसोइयो ने शासन द्वारा निर्धारित मापदंड के अनुरूप मध्यान्ह भोजन तैयार किया। भोजन के स्वाद, स्वच्छता, रसोइयो के ड्रेस, स्थानीय स्तरीय समाग्री के उपयोग पर अंक निर्धारित किये गए थे। निर्णायक द्वारा मूल्यांकन के पश्चात प्रथम स्थान शासकीय प्राथमिक शाला चिंगली संकुल सिंघोरी, द्वितीय स्थान खैरागढ़ संकुल प्राथमिक शाला क्रमांक-1 एवं तृतीय स्थान प्रकाशपुर संकुल के पूर्व माध्यमिक शाला प्रकाशपुर को प्रदान किया गया। विकासखंड शिक्षा अधिकारी नीलम राजपूत के द्वारा पुरस्कार प्रदान किया गया। इस अवसर पर निर्णायक के रूप में डॉ.कमलेश्वर सिंह व्याख्याता शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खैरागढ़, डॉ.सविता यादव एवं रश्मि चंद्रवंशी डॉ.पदुम लाल पुन्ना लाल बक्शी स्कूल खैरागढ़ उपस्थित रहे। आयोजन की व्यवस्थापक सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी के.एल. अमेला, खंड श्रोत समन्वयक सुजीत चौहान, संकुल समन्वयकों निमेश सिंह, निखिल सिंह, कमल वर्मा, भानु मेश्राम, चंद्रशेखर गुनी, तोप चंद वर्मा, गणेश रजक, आरती यादव सहित शासकीय प्राथमिक शाला के शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।