सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. प्रदेश में लचर सुरक्षा व्यवस्था का आरोप लगाकर कांग्रेसियों ने प्रदेश की भाजपा नीत विष्णु देव साय सरकार के खिलाफ धरना दिया। ज्ञात हो कि बलौदा बाजार की घटना को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर खैरागढ़ जिला मुख्यालय में जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा नगर की गरिमा स्थली अंबेडकर चौक में धरना दिया जहां धरना प्रदर्शन प्रभारी व डोंगरगांव विधायक दलेश्वर साहू विशेष तौर पर उपस्थित रहे। उन्होंने प्रदेश की विष्णु देव साय सरकार को घेरते हुए कहा कि बलौदा बाजार जिले में अमर गुफा में जो घटना हुई उसके संबंध में सतनामी समाज द्वारा ज्ञापन सौंपा जाना था इस दौरान बड़ी हिंसक घटना हुई। इस घटना के आरोप में सैंकड़ों सतनामी समाज के भोले-भाले लोगों को गिरफ्तार किया गया है जबकि वाजिब तौर पर आरोपियों पर कार्यवाही नही की जा रही है और यह सब प्रदेश की भाजपा सरकार की लचर व्यवस्था के कारण हुआ है। इसके विरोध में हम धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। सभा को संबोधित करते हुये खैरागढ़ विधायक श्रीमती यशोदा नीलांबर वर्मा ने कहा बलौदा बाजार जिले के ग्राम महकोनी में जैतखाम के अपमान व तोड़ फोड़ मामले में संतोषप्रद कार्यवाही न होने की स्थिति में समाजिक संगठन व्दारा आयोजित रैली के दौरान उग्र प्रदर्शन से जिला कलेक्ट्रेट एवं एसपी कार्यालय में आगजनी से दो पहिया चार पहिया वाहनों सहित शासकीय संपत्ति को क्षति पहुंची है। राज्य की भाजपा सरकार की नाकामीयों लचर कानून-व्यवस्था के चलते जिला मुख्यालय में इस प्रकार की घटना घटित हुई जिसका परिणाम जिले के आम जनता एवं निर्दोष लोगों को भुगतने मजबूर होना पड़ रहा है।
राज्यपाल के नाम जिला प्रशासन को सौपा ज्ञापन
जिला कांग्रेस कमेटी की अगुवाई में आहूत धरना प्रदर्शन व विरोध के बाद उपस्थित कांग्रेसियों ने राज्यपाल के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा और वाजिब रूप से घटना के लिए दोषी आरोपियों पर कार्रवाई की मांग करते हुए निर्दोषजनों को बचाने की मांग की और आरोप लगाया कि छत्तीसगढ़ की साय सरकार प्रदेश की न्याय व कानून व्यवस्था को बनाए रखने में अक्षम है। इस दौरान विधायक यशोदा, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गजेन्द्र ठाकरे, शहर अध्यक्ष भीखम छाजेड़, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष आकाशदीप सिंह गोल्डी, छुईखदान ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रामकुमार पटेल, मुढ़ीपार ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कोमल साहू, जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री सुनीलकांत पांडे, गुलाब चोपड़ा, रज्जाक खान, नरेंद्र सेन, भरत चंद्राकर, कोमल वर्मा, पूरन सारथी, राधे पटेल, मोहन वर्मा, सोनू ढीमर, सूर्यकांत यादव, मनोहर सेन, समीर कुर्रेशी, सुमित टांडियां, अश्वनी टंडन, दीपक देवांगन, राजा रजक, गुलाब वर्मा, राधे बघेल, गैंदलाल कुर्रे सहित बड़ी संख्या कांग्रेसी उपस्थित थे।