
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. वर्तमान में प्रदेशभर में चल रही खाद और बीज की भारी किल्लत को लेकर आम आदमी पार्टी ने राज्य की भाजपा सरकार पर तीखा हमला किया। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल साहू ने कहा कि सरकार लगातार बहानेबाजी कर रही है जबकि किसानों को ज़रूरी कृषि सामग्री के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार की उदासीनता और विभागीय भ्रष्टाचार ने किसानों की समस्याओं को और अधिक बढ़ा दिया है। गोपाल साहू ने बताया कि 20 जून 2025 को आम आदमी पार्टी ने सभी जिलों में ज्ञापन देकर खाद और बीज की कमी की ओर सरकार का ध्यान आकर्षित किया था लेकिन एक माह बीत जाने के बावजूद कोई सार्थक कदम नहीं उठाया गया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सहित मंत्री और विधायक केवल सरकारी कार्यक्रमों और दिखावे में व्यस्त हैं। किसानों की वास्तविक समस्याओं से किसी को कोई सरोकार नहीं है। प्रदेश मुख्य प्रवक्ता सूरज उपाध्याय ने बताया कि खरीफ सत्र 2025 के लिए 3.10 लाख टन डीएपी की मांग थी, परंतु अब तक केवल 1.10 लाख टन ही उपलब्ध हो पाया है। यूरिया का वितरण लक्ष्य 7.12 लाख टन था जिसमें से केवल 3.59 लाख टन ही वितरित हो सका है। बीजों की 4.32 लाख क्विंटल मांग के मुकाबले मात्र 3.83 लाख क्विंटल ही आपूर्ति की गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि कृत्रिम कमी पैदा कर किसानों को निजी विक्रेताओं के माध्यम से महंगे दामों पर खाद खरीदने के लिए मजबूर किया जा रहा है ताकि मोटा कमीशन लिया जा सके। जिला अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने कहा कि कई विकासखंडों में किसानों को नकली खाद और बीज दिए जा रहे हैं। समितियों द्वारा किसानों की समस्याओं को नजरअंदाज किया जा रहा है और निजी दुकानों में मनमानी कीमत वसूली जा रही है। उन्होंने दावा किया कि विभागीय अमले की मिलीभगत से यह पूरा खेल संचालित हो रहा है। जिला महासचिव श्याम मूर्ति नायडू ने कहा कि जहां सरकारी समितियों में खाद नहीं मिल रही वहां तत्काल जांच कर कीमतों को नियंत्रित किया जाना चाहिए। उन्होंने बीज की आपूर्ति बढ़ाने, अतिरिक्त भंडारण तथा वितरण केंद्रों की स्थापना की मांग की। आम आदमी पार्टी ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र ही किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो पार्टी किसानों के साथ मिलकर सड़क पर उतरकर बड़ा आंदोलन करेगी।