Advertisement
IMG-20241028-WA0001
IMG-20241028-WA0002
previous arrow
next arrow
KCG

जिला निर्माण के बाद प्रथम गणतंत्र दिवस मनाने तैयारियों में जुटा जिला प्रशासन

कलेक्टर ने विभागीय अधिकारियों को कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित करने दिये निर्देश

फतेह मैदान में 14 आकर्षक एवं चलित झांकियां करेगी विभागीय गतिविधियों का प्रदर्शन

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. नवीन जिला निर्माण के बाद जिले में प्रथम गणतंत्र दिवस मनाने की तैयारियों में जिला प्रशासन जुआ हुआ है. स्थानीय फतेह मैदान में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेते हुये कलेक्टर डॉ.जगदीश कुमार सोनकर ने विभागीय अधिकारियों को कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित करने निर्देश दिये. उन्होंने बताया कि प्रथम गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह 26 जनवरी की सुबह 9 बजे फतेेह सिंह मैदान में आयोजित होगा जहां मुख्य अतिथि के रूप में विधायक श्रीमती यशोदा निलाम्बर वर्मा ध्वजारोहण करेंगे. कार्यक्रम के लिये अंतिम रिहर्सल 24 जनवरी को प्रात: 4 बजे से मैदान में किया जायेगा. उन्होंने सभी अधिकारियों को समय में उपस्थित होने के निर्देश दिये. कोविड 19 के फैलाव को दृष्टिगत रखते हुए कोविड प्रोटोकॉल अन्तर्गत स्कूल बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा. गणतंत्र दिवस के अवसर पर 25 एवं 26 जनवरी 2023 को रात्रि में सभी शासकीय भवनों पर रोशनी की जाएगी.

उन्होंने बताया कि ग्राउंड में इस वर्ष विभागों द्वारा झांकियों की प्रस्तुति किया जायेगी वहीं जिले स्थित सभी कार्यालयों में गणतंत्र दिवस पर आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रम सुबह 8 बजे के पूर्व सम्पन्न करा लिये जायेगे. उन्होंने बताया कि कलेक्टोरेट में सुबह 8 बजे ध्वजारोहण किया जायेगा एवं मैदान में जिला स्तरीय पुरस्कार का भी वितरण किया जाएगा. पुलिस, एन.सी.सी. और स्काउट कैडेट्स आकर्षक परेड का प्रर्दशन करेंगे. गणतंत्र दिवस के अवसर विभागीय चलित झांकिया में गोधन न्याय योजना सें सबंधित झांकी कृषि विभाग, हाईटेक नर्सरी का जीवन प्रदर्शन झांकी उद्यानिकी विभाग, नवीन खैरागढ़ नई शिक्षा नीति पर आधारित झांकी शिक्षा विभाग, प्रधानमंत्री आवास योजना की झांकी, जल-जीवन मिशन, नल जल योजना, मुख्यमंत्री हाट बाजार, मछली पालन, गोठान में नस्ल सुधार एवं मल्टी एक्टीविटी सहित अन्य कई विभागों की झांकियो का प्रदर्शन ग्राउंड में किया जायेगा.

अलग-अलग विभागों को सौंपी गई जिम्मेदारी

कलेक्टर ने पुलिस विभाग के अधिकारियों को मुख्य कार्यक्रम स्थल पर यातायात एवं पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित करने नगर पालिका खैरागढ़ को ग्राउंड में साफ-सफाई एवं पीने की पानी की व्यवस्था, वनमंडलाधिकारी को पुलिस परेड ग्राउंड पर बैरिकेटिंग की व्यवस्था, छत्तीसगढ़ विद्युत मंडल के अधिकारियों को कार्यक्रम के दौरान निर्बाध विद्युत व्यवस्था करने, उद्यान विभाग के अधिकारी को गमले की व्यवस्था करने तथा मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी को पैरामेडिकल स्टॉफ एवं औषधियों सहित एंबुलेंस की व्यवस्था सहित विभिन्न विभाग के अधिकारियों को दी गई जिम्मेदारी को कर्तव्यनिष्ठ होकर दायित्वों का निवर्हन करने निर्देशित किया गया हैं. कार्यक्रम की रूपरेखा तैयारियों को लेकर सयुंक्त कलेक्टर प्रकाश राजपूत, सुनील शर्मा, डिप्टी कलेक्टर आभा तिवारी, टंकेश्वर प्रसाद साहू, डीईओ के.वी. राव, सीएमओ सूरज सिदार, उद्यानिकी विभाग के नोडल अधिकारी रविन्द्र मेहरा, उपसंचालक कृषि राजकुमार सोलंकी एवं जनसंपर्क विभाग में संलग्न डॉ.मकसूद अहमद सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे.

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page