Advertisement
Uncategorized

प्रगतिशील किसान आयश को स्टेट बैंक ने किया सम्मानित

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। भारतीय स्टेट बैंक शाखा द्वारा अन्नदाता उत्सव के अवसर पर ब्लाक के खैरबना निवासी प्रगतिशील किसान आयश सिंह बोनी को कृषि क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मान स्वरूप स्मृति-चिह्न प्रदान कर देश की खाद्य सुरक्षा में किसानों की भूमिका को नमन किया गया। एसबीआई शाखा प्रबंधक बीरेंद्र कुमार ने आयश सिंह को सम्मानित करते हुए कहा कि राष्ट्र की अर्थव्यवस्था और खाद्य सुरक्षा की मजबूती किसानों की मेहनत से ही संभव है। बैंक किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कृषि ऋण, वित्तीय परामर्श और विभिन्न बैंकिंग योजनाओं के माध्यम से निरंतर सहयोग कर रहा है। एसबीआई में कार्यरत वैभव यदु, भाजपा मंडल महामंत्री ऋषभ बघेल और युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष अनीश सिंह सहित अन्य अतिथियों ने किसान सम्मान को समाज के लिए प्रेरणादायी बताया और कहा कि ऐसे प्रयासों से ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि के प्रति सकारात्मक माहौल बनता है। सभी ने एसबीआई की इस पहल की सराहना करते हुए किसानों के प्रति सम्मान जताया।

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page