पौधारोपण, श्रमदान व मरीजों को फल वितरित कर लिया सेवा का संकल्प

शाँतिदूत के स्थापना दिवस पर जुटे सेवाभावी
सुबह बाल वाटिका में पौधरोपण व श्रमदान हुआ

शाम को अस्पताल में बीमार मरीजों को फल वितरित किया गया

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. शाँतिदूत संस्था के 12वें स्थापना दिवस अवसर पर सेवाभावियों ने पौधारोपण, श्रमदान व मरीजों को फल वितरित कर सेवा का संकल्प लिया. गोकुल नगर बाल वाटिका में अलसुबह जूटे सेवा भावियों ने सबसे पहले पौधारोपण किया, बाल वाटिका के अलग-अलग हिस्सों में वन विभाग से प्राप्त फलदार छायादार पौधे लगाए गये वहीं वाटिका की साफ सफाई के लिए श्रमदान किया गया, पूर्व में नगर के सेवाभावियों ने श्रमदान कर उजाड़ पड़ी बाल वाटिका को साफ सुथरा किया था जिसके बाद यहां बच्चों सहित हर आयु वर्ग के लोगों का आगमन शुरू हुआ है.इस दौरान नगर पालिका की टीम ने भी श्रमदान में सहयोग किया. वार्ड पार्षद व वरिष्ठ भाजपा नेता चंद्रशेखर यादव विशेष तौर पर उपस्थित थे. इस अवसर पर समाजसेवी समशुल होदा खान बाबा भाई, सूरज देवांगन, मंगल सारथी, याक़ूब खान, नितेश जैन, संत निषाद, मनोहर सेन, कमलेश बोमले, श्री छेदय्या, अरुण यदु, राजेंद्र यादव, नगर पालिका के स्वच्छता प्रभारी टोडर सिंह, पंचलाल डग्गर व शाँतिदूत संस्था के संयोजक अनुराग शाँति तुरे, मास्टर रूशील सहित वार्डवासी उपस्थित रहें.संस्था के स्थापना दिवस अवसर पर शाम को सिविल अस्पताल पहुंचे संस्था के सदस्यों ने यहां उपचाररत मरीज का कुशलक्षेम जाना और सेब, केला, संतरा, चीकू व बिस्किट आदि खाद्य सामग्रियों का मरीजों व उनके परिजनों सहित स्टॉफ नर्स आदि चिकित्सा कर्मियों को वितरण किया. इस दौरान डॉ.पंकज वैष्णव, सेवाभावी शमशुल भाई, प्रदीप अग्रवाल, मंगल भाई, पत्रकार रवि रजक, सन्नी यदु, याहिया नियाजी, विनोद वर्मा, मुक्कु सिन्हा, मनोहर सेन, राजेंद्र यादव, पूर्व एल्डरमैन रतन सिंघी व संस्था के संयोजक अनुराग मौजूद रहे. समूचे आयोजन में सेवाभावियों ने निरंतर सेवा का संकल्प लिया.