पोषण माह के तहत सुदूर वनाँचल बकरकट्टा में हुआ जनजागरूकता कार्यक्रम

सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. महिला बाल विकास विभाग द्वारा पूरे छत्तीसगढ़ में 1 जनवरी से 30 सितंबर तक पोषण माह का आयोजन किया जा रहा है जिसके तहत परियोजना छुईखदान के बकरकट्टा सेक्टर में कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा के निर्देशन में परियोजना अधिकारी सुनील बंजारे व सेक्टर सुपरवाइजर प्रेमलता धु्रव के मार्गदर्शन में पोषण माह के तहत जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पौष्टिक व्यंजनों और हरी पत्तेदार सब्जियों की प्रदर्शनी लगाई गई एवं इसके लाभ के बारे जानकारी दी गई। इसके साथ ही पोषण स्तर में सुधार लाने के लिये भी आवश्यक जानकारी दी गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं को एनीमिया के बारे में बताया गया कि सामान्य एनीमिया शरीर में आयरन की कमी से होता है। इसके लिए नियमित रूप से जांच कराना आवश्यक है एवं आयरन से भरपूर खाद्य पदार्थों के सेवन की जानकारी दी गई। परियोजना अधिकारी सुनील बंजारे ने बताया कि पूरे परियोजना में पोषण माह के अंतर्गत थीम अनुसार लगातार कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसी प्रकार 12 से 23 सितंबर तक वजन त्यौहार का भी आयोजन किया जाना है जिसमें बच्चों का वजन लिया जाएगा जिससे क्षेत्र में कुपोषण की वास्तविक स्थिति का पता चल पायेगा और शासन द्वारा उसके अनुसार योजना बनाकर कार्य किया जायेगा।

Exit mobile version