28वां राष्ट्रीय युवा उत्सव के लिये बख्शी स्कूल के विज्ञान मॉडल रिवर क्लिनर का चयन

दिल्ली रवाना हुये अटल टिकरिंग के छात्र
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. नगर के ऐतिहासिक पीएम श्री डॉ.पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी उत्कृष्ट अंग्रेजी/हिन्दी माध्य.विद्यालय के अटल टिकरिंग लैब के प्रभारी संजय श्रीवास्तव व्याख्याता भौतिक के मार्गदर्शन में तैयार किये गये विज्ञान मॉडल रिवर क्लिनर का चयन 28वां राष्ट्रीय युवा उत्सव में हुआ है। उक्त अटल टिकरिंग लैब के 11वी विज्ञान संकाय में अध्ययनरत छात्र तेजेश्वर कुमार एवं यशवंत वर्मा मॉडल का प्रदर्शन 11 एवं 12 जनवरी 2025 को नई दिल्ली में करेगें। इसके पूर्व भी इस विद्यालय के अटल टिकरिंग लैब के छात्र-छात्राओं ने अपने विज्ञान मॉडल के द्वारा जिले एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन दे चुके है। छात्रो के चयन पर विद्यालय के प्राचार्य रोशन लाल वर्मा, अटल टिकरिंग लैब प्रभारी संजय श्रीवास्तव, व्याख्यातागण अनुराग सिंह, सुनील गुनी, आशीष मिश्रा, श्रीमती किरण सिंह, विष्णुदास जोशी, श्रीमती सायरा कुरैशी व कु. राम्हीन चन्द्रवंशी सहित स्टाफ के समस्त सदस्यो ने शुभकामनाये दी है।