पॉलीटेक्निक में स्टार्टअप व स्वावलंबन पर एक दिवसीय सेमीनार संपन्न

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम अन्तर्गत खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग द्वारा संस्था शासकीय पॉलीटेक्निक खैरागढ़ में 8 अगस्त को एक दिवसीय सेमीनार का आयोजन किया गया. सेमीनार में आयोग के विभिन्न जानकारों द्वारा बताया गया कि डिप्लोमा इंजीनियरिंग करने के साथ-साथ छात्र-छात्राएं अपने आइडिया को मूर्तरूप दे सकते हैं तथा डिप्लोमा इंजीनियरिंग पूर्ण करने के पश्चात स्वयं का व्यापार और रोजगार शुरू कर सकते हैं. खादी ग्रामोद्योग विभाग के प्रेमचंद साहू जिला समन्वयक अधिकारी दुर्ग क्षेत्र द्वारा विभिन्न लघु उद्योगों तथा खनिज आधारित उद्योग, तकनीकी आधारित उद्योग, ब्यूटी पार्लर, सीएससी सेंटर जैसे अनेक स्वरोजगार योजनाओं के बारे विस्तारपूर्वक जानकारी दी.

बैंक ऑफ बड़ौदा के जिला अग्रणी प्रबंधक अधिकारी द्वारा अनुदान का स्तर, प्रारूप तथा प्रक्रिया, स्वयं का अंशदान आदि की विस्तृत जानकारी दी गई. यह एक दिलचस्प और ज्ञान से भरा सेमीनार रहा जिसमें संस्था के अधिकारीगण, स्व.सहायता समूह की महिलाएं, युवा उद्यमी तथा 200 छात्र-छात्राएं लाभान्वित हुये. पूर्व से इस योजना का लाभ प्राप्त कर रहे उद्यमी परसराम साहू बढ़ईटोला का अनुभव प्राप्त हुआ जिससे बच् चों में स्वरोजगार के प्रति रुचि व उत्साह देखने को मिला. कार्यक्रम का मार्गदर्शन संस्था की प्राचार्य डॉ.वर्षा चौरसिया की अगुवाई में राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारीद्वय संदीप सोनी व सुश्री अंशु प्रीति कुजूर के सहयोग से सम्पन्न हुआ. मंच का संचालन व्याख्याता जनक कुमार के द्वारा किया गया.

Exit mobile version