पॉलीटेक्निक में बैंक अधिकारियों ने छात्रों को दी साइबर सुरक्षा की जानकारी

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. शासकीय पॉलीटेक्निक संस्था के छात्रों को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया खैरागढ़ की टीम के द्वारा साइबर सुरक्षा की जानकारी दी गई। साइबर जागरूकता को लेकर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया जहां मुख्य अतिथि के रूप में एसबीआई बैंक के मुख्य प्रबंधक बीरेंद्र कुमार व निदेशक एवं संस्थापक भाषा एजुकेशनल हब, राष्ट्रीय स्तर के सार्वजनिक वक्ता ऋषभ मणिकपुरी मौजूद रहे। सेमिनार को संबोधित करते हुये मुख्य अतिथि बीरेंद्र कुमार ने बैंकिंग क्षेत्र में साइबर सुरक्षा के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि डिजिटल लेन-देन की बढ़ती संख्या में साइबर अपराधों से बचाव के लिए जरूरी है कि सभी नागरिकों को साइबर सुरक्षा के बारे में सटीक जानकारी मिले। ऋषभ मणिकपुरी ने छात्रों और शिक्षकों को साइबर धोखाधड़ी से बचने के उपाय व साइबर सुरक्षा के महत्व पर विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता पॉलिटेक्निक के प्राचार्य शंकर वराठे ने की। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित छात्रों और शिक्षकों को साइबर सुरक्षा के महत्व पर जोर देते हुए अपने विचार व्यक्त किये और उन्हें इन जानकारियों का लाभ उठाने प्रेरित किया।

Exit mobile version