पॉलीटेक्निक कॉलेज में शहीदों को दी गई श्रध्दांजलि

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहूति देने वाले शहीदों की स्मृति में शासकीय पॉलीटेक्निक खैरागढ़ के समस्त अधिकारी, कर्मचारी एवं अध्ययनरत छात्र-छात्राओं द्वारा शहीदों की शहादत को स्मरण करते हुए दो मिनट का मौन धारण किया गया तथा शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर छात्रों को शहीद दिवस के महत्व को बताया गया तथा इस दिवस का सम्मान करने सभी से आव्हान किया गया। कार्यक्रम में सभी अधिकारी-कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं ने भाग लेकर अमर शहीदों को नमन किया।

Exit mobile version