पॉलीटेक्निक के छात्रों ने मतदाताओं को किया जागरूक

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. जिला कार्यालय में आयोजित 15वें राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता दिवस में शासकीय पॉलीटेक्निक खैरागढ़ के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवकों ने भाग लेकर जिले में शत प्रतिशत मतदान के लिये मतदाताओं को जागरूक करने तथा नवमतदाताओं को वोट डालने के लिए प्रेरित किया। निकाय चुनाव एवं पंचायत चुनाव 2025 में सभी मतदाताओं के निर्वाचन में शत प्रतिशत भागीदारी के उद्देश्य को लेकर एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा नुक्कड़ नाटक और रंगोली के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया। नुक्कड़ नाटक में मतदाता जागरूकता संबंधी नारों का उच्चारण कर अपने मताधिकार का अवश्य प्रयोग करना बताया गया। नाटक के माध्यम से एक-एक वोट के महत्व को बताते हुये सभी प्रकार के प्रलोभन, भय एवं दबाव से दूर रहकर निष्पक्ष व स्वतंत्र होकर मतदान करने संदेश दिया गया। संस्था में एनएसएस के बैनर तले छात्र-छात्राओं के लिये क्विज प्रतियोगिता और निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। यह कार्यक्रम संस्था के प्राचार्य एसबी वराठे के निर्देशन व स्वीप नोडल अधिकारी संतोष कुमार सत्यवंशी, राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी बलवंत सिंह कोर्राम एवं सुश्री अंशु प्रीति कुजूर तथा सहयोगी प्रकाशचंद खरे व राम नारायण गोंड़ के द्वारा संपन्न कराया गया।