Advertisement
IMG-20241028-WA0001
IMG-20241028-WA0002
previous arrow
next arrow
KCG

पॉलीटेक्निक के अभिमुखीकरण कार्यक्रम में पहुंचे भिलाई स्टील प्लांट के महाप्रबंधक

अपर सत्र न्यायाधीश श्री कश्यप ने भी की शिरकत

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. जिले की एकमात्र तकनीकी संस्थान पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में सत्र 2023-24 में नवप्रवेशित छात्र-छात्राओं के लिये अभिमुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नवप्रवेशित छात्र-छात्राओं के पठन-पाठन एवं सीखने के लिये अनुकूल वातावरण तैयार करना तथा संचालित होने वाले तकनीकी पाठ्यक्रमों की समुचित जानकारी उपलब्ध कराना था. छात्रों को व्यक्तित्व के समग्र विकास की ओर अभिप्रेरित करने भिलाई स्टील प्लांट के महाप्रबंधक विकास नशीने द्वारा सत्र लिया गया, जिसमें लक्ष्य निर्धारित कर लक्ष्य प्राप्ति हेतु सतृत प्रयास करना सकारात्मक सोच के साथ निरंतर कठिन परिश्रम करते रहना, मानवीय मूल्यों को जीवन में आत्मसात करने व्याख्यान दिया गया.

द्वितीय सत्र में चंद्र कुमार कश्यप, अपर सत्र न्यायाधीश खैरागढ़ ने छात्र-छात्रओं को रैगिंग, पॉक्सो अधिनियम एवं साईबर क्राईम जैसे अपराधों की विस्तृत जानकारी दी. वर्तमान में छात्र-छात्राओं में सोशल मीडिया का व्यापक दुष्प्रभाव देखते हुए अपने कैरियर पर ध्यान केन्द्रित करने तथा अनेक तरह की आसामाजिक गतिविधियों एवं आपराधिक कृत्यों से स्वयं को अछूत रखते हुए एक जिम्मेदार नागरिक बनने मार्गदर्शित किया. इस तरह की गतिविधियों में संलिप्त पाये जाने पर विभिन्न कानूनी प्रक्रियाओं एवं दण्ड के विभिन्न प्रावधानों पर खुलकर चर्चा की. इस सत्र से छात्र-छात्राओं में विधिक जानकारी आपराधिक जागरूकता तथा दण्ड के विभिन्न प्रावधानों का पता चला.

तृतीय सत्र के अतिथि डॉ.अजय पाण्डेय ने तन और मन को स्वस्थ्य एवं तंदरूस्त रखने सही खानपान, शारीरिक क्रिया कलापों के साथ-साथ योग का जीवन में महत्व बताया. उन्होंने विभिन्न आसनों, उसकी उपयोगिता तथा आसनों के लाभ पर छात्र-छात्राओं के साथ विस्तार पूर्वक चर्चा की कॅरियर में आगे बढने हेतु अध्ययन अत्यन्त आवश्यक है और अध्ययन में ध्यान केन्द्रित करने में योग एवं ध्यान का महत्वपूर्ण स्थान है योग न केवल तन को स्वस्थ्य रखने के लिए अपितु मन को भी स्वस्थ्य रखने का एकमात्र विकल्प है, जिसे अपनाकर व्यक्ति सुनियोजित लक्ष्य प्राप्ति की ओर अग्रसर हो सकता है.

अभिमुखीकरण कार्यक्रम में नवप्रवेशित छात्र-छात्राओं हेतु शैक्षणिक गतिविधियों, छात्रवृत्ति की जानकारी एंटीरॅगिंग नियम, परीक्षा संबंधी जानकारियों, राष्ट्रीय सेवा योजना के विभिन्न गतिविधियों सहित 5 विभिन्न विभागों की विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई गई. संपूर्ण कार्यक्रम संस्था प्रमुख शंकर वराठे के निर्देशन में कार्यक्रम समन्वयक डॉ.अपूर्वा कुमार दास, सीमा दिल्लीवार एवं अंशु प्रीति कुजूर के द्वारा सम्पन्न कराया गया. कार्यक्रम में व्याख्याता बलवंत सिंह कोर्राम, जनक कुमार, महेश कुमार देवांगन, मन्नू कुमार नायक, चंदन कुमार, सुलेखा कुजूर, रोशनी ताम्रकार, आशा मिरी, हितेश बरडिया, सात्विक कुमार, एम.डी. मोटवानी, अतुल कुमार पटेल, सुरेन्द्र कुमार सिंहानी, प्रकाश चंद खरे, सच्चिदानंद गुप्ता सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे सम्पूर्ण कार्यक्रम में स्वयंसेवक के रूप में नीतू, टी.शैलजा, भारती वर्मा, सोनम वर्मा, संजू कुमार साहू, पुष्पेंद्र साहू, हितेश कुमार सिन्हा, लोमेश वर्मा एवं कुणाल साहू ने अपनी सक्रिय सहभागिता निभाई. आभार डॉ.दास ने किया.

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page