पॉलिटेक्निक में मनाया गया सतर्कता जागरूकता सप्ताह
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. शासकीय पॉलिटेक्निक खैरागढ़ में 30 अक्टूबर से 5 नवम्बर 2023 तक भारत के केन्द्रीय सतर्कता आयोग द्वारा निर्धारित सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है, जिसके तहत संस्था के समस्त अधिकारी/कर्मचारी एवं छात्र छात्राओं द्वारा संस्था प्रांगण में एकत्र होकर “भ्रष्टाचार का विरोध करें, राष्ट्र के प्रति समर्पित रहें” के नारे के साथ भ्रष्टाचार के विरोध में एकजुट होकर सत्य निष्ठा से कार्य करने शपथ ली गई l संस्था में उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं ने भाषण प्रतियोगिता के माध्यम से भ्रष्टाचार मुक्त भारत हेतु अपनी अपनी भागीदारी सुनिश्चित की एवम स्वयं सेवकों द्वारा “भ्रष्टाचार को ना कहें ” विषय पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों के सामाजिक जीवन में ईमानदारी, पारदर्शिता एवं जवाबदेही को बढ़ावा देने जागरूक करने का प्रयास किया गया। जागरुकता कार्यक्रम का यह आयोजन संस्था के प्राचार्य शंकर वराठे के दिशा निर्देशन में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारियों अंशु प्रीति कुजूर, बलवंत सिंह कोर्राम, प्रकाश चंद खरे, राम नारायण गोंड एवं एनएसएस स्वयं सेवकों द्वारा किया गया। इस अवसर पर सीमा दिल्लीवार, सुलेखा कुजूर, अंकित कुमार मेश्राम, उत्कर्ष चंद्राकर एवम अन्य सदस्य उपस्थित थे।