
एलुमनाई मीट में गूँजी छात्र जीवन की यादें
रजत जयंती पर पूर्व छात्रों ने साझा किए अनुभव
नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने ली शपथ
सत्यमेव न्यूज के लिए आकाश तिवारी खैरागढ़। छत्तीसगढ़ स्थापना की रजत जयंती के उपलक्ष्य में शासकीय पॉलिटेक्निक खैरागढ़ में आयोजित एलुमनाई मीट यादों और संकल्पों का संगम बन गया। वर्ष 1998 से 2025 तक के पूर्व छात्र एक ही मंच पर जुटे तो पुरानी यादें ताजा हो उठीं।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में एलुमनी शामिल हुए। इनमें से कई आज राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कंपनियों में उच्च पदों पर कार्यरत हैं। उन्होंने अपने करियर अनुभव साझा किए और वर्तमान विद्यार्थियों को प्रेरित किया।
नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने ली शपथ
हाल ही में संपन्न चुनाव के बाद कुमार साहू अध्यक्ष, सुमंत साहू उपाध्यक्ष, डालेश्वर देशमुख, सचिव, मयंक कुमार साहू, कोषाध्यक्ष, महेश तांडी सह सचिव, अश्वनी यादव एवं संघर्ष सेलारे सदस्य ने औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर प्राचार्य श्री वराठे ने कहा कि एलुमनाई किसी भी शिक्षण संस्था की रीढ़ होता है। पूर्व छात्रों का मार्गदर्शन और सहयोग विद्यार्थियों को नई दिशा दे सकता है। उन्होंने घोषणा की कि जल्द ही इंडस्ट्री-इंस्टीट्यूट इंटरफेस प्रोग्राम की शुरुआत की जाएगी।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष कुमार साहू ने भरोसा दिलाया कि एसोसिएशन संस्थान और छात्रों की बेहतरी के लिए हरसंभव प्रयास करेगा। उन्होंने बताया कि एलुमनी फंड की स्थापना कर आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को सहयोग मिलेगा साथ ही स्कॉलरशिप, सेमिनार और करियर गाइडेंस जैसे कार्यक्रम भी नियमित रूप से होंगे।