पॉलिटेक्निक के 100 छात्रों को कैम्पस प्लेसमेंट के माध्यम से मिली नौकरी
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. छत्तीसगढ़ शासन तकनीकी शिक्षा संचालनालय के अंतर्गत शासकीय पॉलिटेक्निक खैरागढ़ में इस शैक्षणिक वर्ष 100 से अधिक छात्रों का कैम्पस प्लेसमेंट के माध्यम से पढ़ाई करते हुये नौकरी मिली है. इस पर संस्था के प्राचार्य शंकर वराठे ने संतोष जताते हुये छात्रों को बधाई दी. प्राचार्य श्री वराठे ने बताया कि शासकीय पॉलिटेक्निक खैरागढ़ में डिप्लोमा इंजीनियरिंग की पांच ब्रांच संचालित है जिसमें मेटलर्जी में 60, मैकेनिकल में 40, इलेक्ट्रिकल में 60, कम्प्यूटर साइंस में 40 तथा इलेक्ट्रॉनिक में 40 सीटों में प्रवेश लिया जा सकता है. यह संस्था छत्तीसगढ़ के अग्रणी पॉलिटेक्निक में से एक है एवं खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले की यह एक मात्र संस्था है जहां से इतने सारे छात्रों को पढ़ाई करते हुए कैम्पस प्लेसमेंट के माध्यम से 15 से 20 हजार की नौकरी मिली है. जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड रायगढ़, जेएसडब्ल्यू मुंबई, जयसवाल निको इंडस्ट्रीज रायपुर, आर्सेलर मित्तल गुजरात, उत्तम गलवा स्टील वर्धा, सिएट टायर नागपुर समेत देश की बड़ी-बड़ी कंपनियां यहां के छात्रों को नौकरी दे रही है.
कैम्पस प्लेसमेंट में टीपीओ चन्दन कुमार एवं स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका है. संस्था के प्राचार्य श्री वराठे ने बताया कि छात्रों के शैक्षणिक स्तर में लगातार सुधार किया जा रहा है एवं संस्था के संसाधनों में लगातार वृद्धि की जा रही है. यहां पर्याप्त मात्रा में तकनीकी टीचिंग और तकनीकी सहयोगी स्टाफ मौजूद हैं, इसी का नतीजा है कि छात्रों के बौद्धिक क्षमता में लगातार वृद्धि हो रही है जिसके कारण देश की बड़ी बड़ी कंपनियां यहां के छात्रों को हाथों-हाथ नौकरी दे रही है. प्राचार्य ने बताया कि पढ़ाई के लिए फीस लगती है वह फीस छात्रवृत्ति के माध्यम से छात्रों को वापस मिल जाती है. शासकीय पॉलिटेक्निक खैरागढ़ में प्रवेश के लिये न्यूनतम योग्यता 10वीं पास है जिसके साथ-साथ छात्र को व्यापम द्वारा आयोजित पीपीटी प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होना अनिवार्य है. 12वीं गणित से पास हुये छात्रों को सीधे द्वितीय वर्ष में लैटरल एंट्री के माध्यम से प्रवेश दिया जाता है उन्हें पीपीटी देना अनिवार्य नहीं है. प्रवेश सहित अन्य जानकारी के लिये प्रवेश प्रभारी महेश देवांगन व डीवीसी प्रभारी लवलेश देवांगन से संस्था में संपर्क किया जा सकता है.