पैरालीगल वालेंटियर की मदद से दिव्यांग अभ्यर्थी ने दिलाई परीक्षा

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. अध्यक्ष विनय कुमार कश्यप जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजनांदगांव के निर्देशानुसार अध्यक्ष चंद्रकुमार कश्यप तालुक विधिक सेवा समिति खैरागढ़ व सचिव देवाशीष ठाकुर के मार्गदर्शन में सोमवार 18 सितम्बर को शिक्षक पात्रता परीक्षा के दिव्यांग अभ्यर्थी को पैरालीगल वालेंटियर गोलू ने परीक्षा केंद्र तक पहुंचाया जिसकी मदद से अभ्यर्थी ने परीक्षा दिलाई. ज्ञात हो कि सोमवार 18 सितंबर को पूरे राज्य में छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा आयोजित हुई जिसमें दिव्यांग दुलीचंद कंवर निवासी ग्राम कुम्ही ने भी अपना फार्म भरा था, दोनों पैरों से पोलियो ग्रस्त होने के कारण से स्वयं अकेले लंबी दूरी तय करने में असमर्थ है वहीं परीक्षा केंद्र दूर होने के कारण दुलीचंद परीक्षा केंद्र पहुंचने में असमर्थ हो गया था.
आनन-फानन में उसकी मदद करने के लिये कोई सामने आ नहीं पा रहा था जिसकी जानकारी पैरालीगल वालेंटियर गोलूदास को हुई और उन्होंने तुरंत अपनी गाड़ी में बैठाकर उस दिव्यांग परीक्षार्थी को उसके परीक्षा केंद्र हायर सेकेंडरी स्कूल घुमका पहुंचाया. शिक्षक पात्रता परीक्षा की प्रथम पाली 9:30 से 12:15 और द्वितीय पाली 20 से 4:45 बजे तक थी. दोनों पाली की परीक्षा दिलाकर उसको पुन: वापस घर लाकर छोड़ा गया. परीक्षार्थी के पेपर दिलाते तक पैरालीगल वॉलेंटियर परीक्षा केंद्र में मौजूद रहा.