पैदल यात्रियों की थकान मिटाएगा जिला पत्रकार संघ का सेवा पंडाल, नवरात्र में विशेष पहल

सत्यमेव न्यूज के लिए मनोहर सेन खैरागढ़। शारदीय नवरात्र के मौके पर मां बम्लेश्वरी मंदिर डोंगरगढ़ के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार बढ़ रही है। हर दिन हज़ारों श्रद्धालु पैदल यात्रा करके माता के दरबार तक पहुंच रहे हैं। मार्ग में जगह-जगह विभिन्न संस्थाओं द्वारा पंडाल लगाए गए हैं, जहां यात्रियों को आराम निःशुल्क भोजन और पेय पदार्थ उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इसी कड़ी में जिला पत्रकार संघ ने खैरागढ़ के नए बस स्टैंड परिसर में सेवा पंडाल स्थापित किया है। इस पंडाल में श्रद्धालुओं के ठहराव के लिए बेड की व्यवस्था की गई है साथ ही प्राथमिक चिकित्सीय सुविधा और दवाइयां भी उपलब्ध हैं। यात्रियों को तरोताज़ा रखने के लिए फल, बिस्किट और चाय का निःशुल्क वितरण किया जा रहा है। संघ के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह गौर ने बताया कि यह पंडाल पत्रकार साथियों की इच्छा और भावनाओं का परिणाम है। उन्होंने कहा लंबे समय से हमारी इच्छा थी कि नवरात्र के दौरान हम भी मां बम्लेश्वरी के पैदल यात्रियों की सेवा करें। इस वर्ष पहली बार पहल की गई है ताकि श्रद्धालुओं को बेहतर अनुभव और थकान से राहत मिले। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इसका उद्देश्य अन्य संस्थाओं से प्रतिस्पर्धा करना नहीं है बल्कि सेवा का भाव सर्वोपरि है। संघ के सभी सदस्य बारी-बारी से पंडाल में मौजूद रहकर यात्रियों को स्नेह और संवेदना के साथ सेवा प्रदान कर रहे हैं।