पेट्रोल पंप के कर्मचारी पर जानलेवा हमला करने वाला आरोपी अंततः गिरफ्तार

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. कलेक्टर बंगले के बगल में स्थित रानी रश्मि देवी पेट्रोल पंप में कार्यरत कर्मचारी पर हुए जानलेवा हमले के आरोपी अनिकेत मेश्राम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के तुरंत बाद पुलिस ने आरोपी को सबक सिखाने सड़क पर सरेराह जुलुस निकाला जिसे देखकर पूरे नगर में सनसनी फैल गई। हाथों में हथकड़ी, चेहरे पर शिकन और पुलिस के घेरे में चलता यह अपराधी जब मुख्य मार्ग पर जुलूस के रूप में निकला तो सड़क किनारे खड़ी भीड़ ने सख्त कार्रवाई की यह तस्वीर देखी और कानून के इस नये तेवर की सराहना की। रश्मि देवी फ्यूल पंप के एक कर्मचारी पर यह हमला उस वक्त हुआ जब वह अपने रोजमर्रा के काम में व्यस्त था। अचानक हुये इस हमले से न केवल पेट्रोल पंप कर्मी बल्कि वहां मौजूद ग्राहक और आसपास के लोग भी सकते में आ गये थे। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आई और महज कुछ ही घंटों के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया लेकिन इस बार पुलिस ने सिर्फ गिरफ्तारी तक मामला सीमित नहीं रखा बल्कि अपराधियों में खौफ पैदा करने के लिये आरोपी अनिकेत को हथकड़ी लगाकर नगर के मुख्य मार्ग से पैदल घुमाया। इस पूरे घटनाक्रम के दौरान लोग सड़कों पर जमा हो गये और पुलिस की इस सख्त कार्रवाई को करीब से देखने लगे। नगर में इस तरह किसी अपराधी को सार्वजनिक रूप से हथकड़ी में घुमाया गया जिससे आम जनता में यह संदेश गया कि अब अपराधियों की खैर नहीं है। लोग अपने मोबाइल फोन से इस नजारे को रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर साझा करने लगे और कुछ ही देर में यह वीडियो जिले में चर्चा का विषय बन गया।

पुलिस अधिकारियों ने साफ शब्दों में कहा कि अब अपराधियों के लिए खैरागढ़ में कोई जगह नहीं है जो भी कानून तोड़ने की कोशिश करेगा उसके खिलाफ ऐसी ही सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस घटना के बाद नगर के लोगों ने पुलिस की तारीफ की।

Exit mobile version