पेंशनर संघ के सदस्यों ने किया पौधारोपण
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. निर्मल त्रिवेणी महाअभियान के पौधारोपण चरण की शुरूआत पेंशनर संघ के सदस्यों ने पौधारोपण कर किया. केंद्रीय विद्यालय मार्ग में विभिन्न प्रजाति के पौधे रोपकर शासकीय सेवा सेवानिवृत वयोवृद्ध कर्मचारियों ने महाअभियान के पुनीत लक्ष्य की सरहना की और इसे पर्यावरण संरक्षण की दिशा में मील का पत्थर बताया. संघ के अध्यक्ष बसंत कुमार यदु ने कहा कि महाअभियान की खासियत यह रही है कि ये पर्यावरण संरक्षण के प्रत्येक दिशा में कार्य कर रही है. श्री यदु ने इसे निरंतर जारी रखने की कामना की वहीं सेवानिवृत शिक्षक बालकृष्ण गुप्ता ने भी अपनी शुभकामनाएं दी. पौधारोपण में राकेश बहादुर सिंह, प्रीतम दास निषाद, रंजन श्रीवास, मोहसिन खान, सोहन लाल बांछोर, रविन्द्र अग्रवाल, टीए खान सहित अन्य शामिल हुये. पौधों के संरक्षण को ध्यान में रखते हुये पौध पालक परिवार का आरंभ किया गया जिसका पहला सदस्य जिला पंचायत सभापति विप्लव साहू बने. विप्लव महाअभियान के नियमित श्रमदानियों में शामिल रहे. इस दौरान महाअभियान के संयोजक सूरज देवांगन, पार्षद दीपक देवांगन, शमशुल होदा खान, याकूब खान, उमेद पटेल, मंगल सारथी, गौतम सोनी, जय देवांगन, लक्ष्मण साहू, कमलेश बोमले, उत्तम दशरिया सहित अन्य मौजूद रहे.