राजनांदगांव
पेंशनर्स ऐसोसिएशन के जिला संगठन का चुनाव 27 को

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. पेंशनर्स ऐसोसिएशन के जिला संगठन का चुनाव रविवार 27 नवंबर को संपन्न होगा. चुनाव को संपन्न कराने चुनाव अधिकारी अखिल भारतीय पेंशन फेडरेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पीके नामदेव व सहायक चुनाव अधिकारी छग राज् य पेंशनर फेडरेशन के प्रांतीय अध्यक्ष चेतन भारती होंगे.

मतदान दोपहर 12 बजे डॉ.पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी शासकीय स्कूल के विज्ञान भवन में रखा गया है. बीते दिनों ऐसोसिएशन की बैठक में नया जिला केसीजी निर्माण के बाद अब पेंशनर्स ऐसोसिएशन के जिला स्तरीय संगठन चुनाव लिये जाने का फैसला लिया गया. चुनाव में नये जिले के सभी पेंशनर्स को मतदान में अधिक से अधिक संख्या शामिल होने की अपील की गई है.