Advertisement
KCG

पूर्व सांसद एवं पूर्व विधायक देवव्रत सिंह की जयंती उदयपुर में मनाई गई

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. पूर्व सांसद एवं पूर्व विधायक देवव्रत सिंह की जयंती आज पूरे जिले के साथ-साथ गृह ग्राम उदयपुर में श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। इस अवसर पर ग्राम उदयपुर में स्थापित पूर्व सांसद देवव्रत सिंह के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। देवव्रत सिंह राजपरिवार से संबंध रखते हुए भी एक जननेता के रूप में उभरे। उन्होंने छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव संसदीय क्षेत्र से सांसद और बाद में खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र से विधायक के रूप में जनसेवा की। अपने राजनीतिक जीवन में उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, ग्रामीण विकास और सिंचाई परियोजनाओं को प्राथमिकता दी। उनकी पहचान एक मिलनसार, सरल और सहज नेता के रूप में थी, जो हमेशा जनता के बीच रहकर उनकी समस्याओं को सुनते और समाधान के लिए संघर्ष करते थे।
सभा को संबोधित करते हुये वरिष्ठ कांग्रेसी हेमंत वैष्णव ने कहा, “देवव्रत सिंह सिर्फ एक राजनेता नहीं, बल्कि जनभावनाओं के सच्चे प्रतिनिधि थे। उन्होंने संसद और विधानसभा में जनहित के मुद्दों को मजबूती से उठाया। उनका जीवन आज के युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत है। जयंती के अवसर पर ज़रूरतमंदों को फल वितरण, खाद्य सामग्री वितरण और स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर पूर्व सांसद देवव्रत सिंह के सुपुत्र आर्यव्रत सिंह, जिला पंचायत सदस्य शताक्षी देवव्रत सिंह, पदमा देवी सिंह, उज्ज्वला सिंह, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष गुलशन तिवारी, ब्लॉक अध्यक्ष गौकरण जंघेल, सरपंच अनिल मांडले, उप सरपंच अनिल विश्वकर्मा, पंच लालाराम साहू, समालिया साहू, धनेश निषाद, विनोद सोनी, सुरेश मिश्रा, अशोक मिश्रा, दशरथ यदु, धनसिंग जंघेल, महंगु जंघेल, देवेंद्र जंघेल एवं सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण शामिल थे।

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page