बीमा योजना के प्रचार वाहन को कलेक्टर ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. कलेक्टर गोपाल वर्मा ने रबी फसल बीमा योजना के प्रचार वाहन को रवाना करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की जानकारी गांव-गांव तक पहुंचाएं ताकि किसान लाभ ले सकें. इस अवसर पर उपसंचालक कृषि राजकुमार सोलंकी ने जानकारी देते हुए बताया कि योजना के तहत रबी फसलों में गेहूं सिंचित के लिए बीमित राशि 33 हजार रुपए प्रति हेक्टेयर है, जिसके लिए किसानों को 495 रुपए प्रीमियम देना होगा. गेहूं असिंचित के लिए बीमित राशि 23 हजार रुपए प्रति हेक्टेयर है, जिसके लिए किसानों को 345 रुपए प्रीमियम देना होगा. चना के लिए बीमित राशि 31 हजार रुपए प्रति हेक्टेयर है, जिसके लिए किसानों को 465 रुपए प्रीमियम देना होगा. अलसी के लिए बीमित राशि 26 हजार रुपए प्रति हेक्टेयर है, जिसके लिए किसानों को 390 रुपए प्रीमियम देना होगा. सरसों के लिए बीमित राशि 16 हजार रुपए प्रति हेक्टेयर है, जिसके लिए किसानों को 240 रुपए प्रीमियम देना होगा. बीमा योजना के तहत प्राकृतिक आपदाओं से होने वाले फसल नुकसान की क्षतिपूर्ति दी जाती है. इस अवसर पर कलेक्टर ने योजना का लाभ उठाने जिले के किसानों से अपील की बीमा की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2023 निर्धारित है. इस अवसर पर अपर कलेक्टर डी.एस. राजपूत, उपसंचालक कृषि विभाग राजकुमार सोलंकी, उद्यानिकी अधिकारी रविन्द्र कुमार मेहरा, समाज कल्याण विभाग के सहायक संचालक गणेश राम वर्मा सहित अन्य प्रशासनिक और विभागीय अधिकारी उपस्थित थे.