पुलिस जवानों से मारपीट करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. ठेलकाडीह थाना क्षेत्र में पुलिस जवानों के साथ मारपीट करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. जानकारी अनुसार बुधवार 23 नवम्बर को प्रार्थिया सूर्यमुखी माहेश्वरी निवासी अर्जुन्दा बालोद हाल निवास सेम्हरा दैहान ने शिकायत किया था कि उसके ग्राम सेम्हरा दैहान स्थित निजी जमीन में धान फसल लगाई थी जिसे श्यामदास गेण्ड्रे, उसकी पत्नि व उसका लडक़ा अभिषेक गेण्ड्रे तीनों मिलकर धान फसल को चोरी करने की नियत से काट दिये हैं.

रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्ध थाना ठेलकाडीह में धारा 447, 379, 511, 34 के तहत ममाल पंजीबद्ध कर शनिवार 26 नवम्बर को आरोपियों को गिस्तार करने थाना प्रभारी कोमल सिंह नेताम के नेतृत्व में पुलिस टीम ग्राम सेम्हरा दैहान पहुंची जहां आरोपियों को समझाईश देकर थाना चलने के लिये कहा तो तीनों आरोपी एक राय होकर अपनी गिरफ्तारी से बचने पुलिस टीम के साथ बहस करते हुये अश्लील गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्के से मारपीट करने लगे तथा मारने के लिये डण्डा भी उठा लिये.

हाथापाई मारपीट करने से थाना प्रभारी निरीक्षक कोमल नेताम, आरक्षक नरेश चंद्रा, प्रकाश सिदार, महिला आरक्षक बृज कुमारी दीवान को मामूली चोट लगी है. मामले की गंभीरता को देखते हुये थाना प्रभारी निरीक्षक कोमल सिंह ने आरोपी श्यामदास गेण्ड्रे पिता फगुन दास गेण्ड्रे उम्र 53 वर्ष, अभिषेक गेण्ड्रे पिता श्यामदास गेण्ड्रे उम्र 24 वर्ष व आरोपिया शशि बाई गेण्ड्रे पति श्यामदास गेण्ड्रे उम्र 47 वर्ष सभी निवासी ग्राम सेम्हरा दैहान थाना ठेलकाडीह को हिरासत में लेकर उनके विरूद्ध धारा 294, 332, 353, 186, 506, 34 भादवि अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है.

Exit mobile version