पुलिस गिरफ्त में आया शातिर बाइक चोर
24 घण्टे में हुई बाइक चोर की गिरफ्तारी
आरोपी के कब्जे से दो चोरी की बाइक जप्त
आरोपी को रिमाण्ड में लेकर भेजा गया जेल
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. क्षेत्र में बाइक चोरी करने वाले शातिर आरोपी को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर जेल भेजा है. ज्ञात हो कि बुधवार को देवारीभाठ निवासी हर्ष वर्मा पिता राजेन्द्र वर्मा उम्र 18 वर्ष ने खैरागढ थाना में रिर्पोट दर्ज कराया कि मंगलवार को अपने मोटर सायकल हीरो एचएफ डिलक्स क्रमांक सीजी 08 एए 1118 में सवार होकर दोपहर निजी काम से खैरागढ आया जो अपनी मो.सा. भारतीय स्टेट बैंक एटीएम मशीन कक्ष के बाहर खड़ी कर पैसे निकालने के लिये एटीएम मशीन कक्ष गया. पैसे निकालकर आकर उसने देखा तो उसकी बाइक गायब थी. कोई अज्ञात चोर द्वारा बाइक चोरी कर ले गया था. इसी तर्ज पर देवीचंद पाल पिता इंदर पाल उम्र 37 साल निवासी पेण्ड्रीकला ने भी रिर्पोट दर्ज कराया कि वार्ड नं0 04 खैरागढ उसके बाइक क्रमांक सीजी 08 एन 4606 को अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया हैं. प्रार्थियों के रिपोर्ट पर थाना खैरागढ में प्रथम दृष्टया अज्ञात आरोपी के विरूद्ध, धारा 379 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया. नगर में सिलेसिलेवार चोरी की बढती घटनाओं पर नकेल कसने जिले की पुलिस कप्तान अंकिता शर्मा के निर्देशन में निरीक्षक राजेश देवदास के द्वारा निरीक्षक शक्ति सिंह के नेतृत्व में अज्ञात मो.सा. चोर को पकड़ने टीम अलग-अलग दिशाओं में रवाना होकर संदिग्ध व्यक्तियों, पूर्व में चोरी के घटनाओं में संलिप्त रहे आरोपियों के गतिविधियों पर निगाह रखने मुखबीर लगाया गया. नतीजतन आरोपी रूपेश पाल पिता धनश्याम पाल उम्र 25 साल निवासी गंजीपारा वार्ड न.4 खैरागढ को अपने घर में दो मोटर सायकल छिपाकर रखे होने की जानकारी प्राप्त हुई. संदेही को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अलग-अलग जगह से 02 मोटर सायकल चोरी करना स्वीकार किया. आरोपी के पास चोरी की बाइक को जप्त कर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय पेश कर भेजा गया. उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक शक्ति सिंह, सायबर सेल प्रभारी टैलेश सिंह व टीम, प्रधान आरक्षक गिरीश कुमार निषाद, प्रधान आरक्षक कमलेश श्रीवास्तव, आरक्षक शिशुपाल साहू, प्रदीप कुमार यादव, मणीशंकर वर्मा, आरक्षक प्रदीप धनकर, शैलेन्द्र पटेल, आरक्षक विजय कुर्रे का सराहनीय भूमिका रही.