
ग्रामीणों की शिकायत पर पुलिस ने दिखाई तत्परता
37 लीटर कच्ची महुआ शराब व दो मोटर साइकिल जब्त
सत्यमेव न्यूज के लिए आकाश तिवारी खैरागढ़। थाना छुईखदान पुलिस ने अवैध शराब कारोबार पर एक और बड़ी कार्यवाही करते हुए तीन आरोपियों को धर दबोचा है। यह कार्रवाई थाना दिवस के दौरान ग्रामीणों द्वारा दी गई शिकायतों के आधार पर की गई जिसमें अवैध शराब की बिक्री की जानकारी प्राप्त हुई थी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्राम खुड़मुड़ी, ग्राम बाईकटोरी के बड़े पुल और स्काउट गाइड पुल क्षेत्र में रेड (छापामारी) की। इस दौरान तीन व्यक्तियों दयानंद सेन उर्फ देवा, हरे सिंह धुर्वे और प्रेम सिंह धुर्वे को शराब की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से कुल 37 लीटर हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब और दो मोटर साइकिल जब्त की है जिनकी कुल अनुमानित कीमत 62,400 रुपये बताई जा रही है। दयानंद सेन के पास से 15 लीटर शराब और एक मोटर साइकिल सहित लगभग 28,000 रुपये का माल जब्त हुआ।
हरे सिंह धुर्वे से 10 लीटर शराब जिसकी कीमत 2,000 रुपये आंकी गई।
प्रेम सिंह धुर्वे के पास से 12 लीटर शराब और एक मोटर साइकिल सहित लगभग 32,400 रुपये का सामान जब्त किया गया। तीनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट में मामला दर्ज कर उन्हें न्यायालय ले जाया गया। इस संयुक्त कार्रवाई ने न केवल ग्रामीणों की शिकायतों का त्वरित समाधान किया है बल्कि अवैध कारोबारियों में भी हड़कंप मचा दिया है। पुलिस अधीक्षक आईपीएस लक्ष्य विनोद शर्मा ने स्पष्ट किया है कि जुआ, सट्टा और अवैध शराब जैसे सामाजिक अपराधों के विरुद्ध अभियान निरंतर जारी रहेगा तथा ऐसे अपराधों में संलिप्त लोगों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बहरहाल पुलिस की सक्रियता से आमजन में भरोसा मजबूत हो रहा है।