सडक़ निर्माण की भी रखी मांग
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. पुराना लक्षना में आंगनबाड़ी व प्राथमिक शाला भवन निर्माण को लेकर सरपंच सहित ग्रामीणों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौपा है. सौंपे ज्ञापन में सरपंच प्रतिमा वर्मा, सरपंच प्रतिनिधि कमलेश वर्मा, प्रेमलाल, देवा, गैंदू, नम्मू, कीर्तन, रामजी, सुकलाल, सुखुराम, शीतल, मनोज, खेदू, तेजराम व जोहन सहित ग्रामीणों ने बताया है कि प्रधानपाठ बैराज निर्माण के बाद ग्राम पंचायत लक्षना के वार्ड क्र.04 व 05 का 35 परिवार डुबान में आने के कारण उन परिवारों को 3 किमी दूर अन्य जगह पर बसाया गया है. अन्य जगह पर बसाये गये नया लक्षना में आंगनबाड़ी भवन, प्राथमिक शाला, मिडिल स्कूल व हाईस्कूल मौजूद है जबकि यहां छात्रों की संख्या पुराना लक्षना की अपेक्षा कम है. पुराना लक्षना में 6 से 14 वर्ष तक के 35 से 40 बच्चें हैं वहीं 0 से 5 वर्ष तक के लगभग 30 बच्चें निवासरत हैं जिन्हें आंगनबाड़ी व प्राथमिक शाला भवन नहीं होने के कारण 3 किमी दूर चलकर नया लछना जाना पड़ता है.
नया व पुराना लक्षना को मिलाने वाली सडक़ कच्ची है जो बारिश के दिनों चलने लायक भी नहीं रहती, ऐसे में छात्रों को पढ़ाई करने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ग्रामीणों ने छात्रहित को ध्यान में रखते हुये कच्ची सडक़ को पक्का बनाने की भी मांग कलेक्टर से की है ताकि ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी न हो. बता दे कि पुराना लक्षना में छात्रों की संख्या अधिक होने के कारण वर्तमान में यहां आंगनबाड़ी का संचालन बुनकर भवन में तथा प्राथमिक शाला का अस्थायी संचालन राजीव भवन में किया जा रहा है जिससे छात्रों को पढ़ाई करने में परेशानी न हो. छात्रों के लिये स्थायी रूप से आंगनबाड़ी व प्राथमिक शाला सहित मिडिल व हाईस्कूल की सुविधा प्रदान करने भवन निर्माण की मांग शासन-प्रशासन से की गई है.