पुराना बस स्टैंड में अतिक्रमण पर चला पालिका का बुलडोर

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. नगर के पुराना बस स्टैंड पर नगर पालिका प्रशासन द्वारा दुकानों के आगे बने अवैध रूप से चबूतरों और अन्य बेजा कब्जा अतिक्रमण को हटाया गया। पालिका ने दुकानों के आगे बने चबूतरो को हटाने के साथ-साथ अवैध रूप से लगने वाले फलों की रेहड़ियों को भी हटाया। कुछ फलों की रेहड़ियां जहाँ सुबह से ही दुकानदार फल की बिक्री के लिये खोल कर बैठे थे उन्हें कल तक हटाने की चेतावनी दी गई है अन्यथा पालिका अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करेगी। ज्ञात हो कि पालिका प्रशासन द्वारा दुकानदारों को स्वयं अतिक्रमण हटाने के लिये कई बार नोटिस दिया गया था। दुकानदारों द्वारा नगर पालिका के नोटिस दिए जाने के बावजूद दुकानदारों ने अतिक्रमण नहीं हटाया था जिसके बाद गुरुवार की सुबह पालिका के अधिकारी बुलडोजर लेकर कर्मचारियों के साथ अतिक्रमण हटाने पहुंचे और सार्थक कार्यवाही की गई।

दुकानदारों के अतिक्रमण के चलते ट्रैफिक जाम के साथ-साथ आये दिन छोटी-मोटी दुर्घटनाएं होती रहती थी। नगर में ईतवारी बाजार, गोल बाजार, बक्शी मार्ग, मेन रोड में ट्रैफिक व्यवस्था में सबसे बड़ा रोड़ा अतिक्रमण है। पहले सरकारी जगह पर ठेला, दुकान, गुमटी लगाना शुरू हुआ उसके बाद नगर के फुटपाथ और अब सड़क किनारे भी अतिक्रमण पसर गया है। नगर में ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिये सबसे पहले अतिक्रमण हटाना होगा। इस दौरान नगर पालिका सीएमओ प्रमोद शुक्ला, स्वच्छता प्रभारी टोडर सिंह,राजस्व प्रभारी राजेश तिवारी सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Exit mobile version