पीसीसी अध्यक्ष के जन्मदिन पर कांग्रेसियों ने सिविल अस्पताल में किया फल वितरण

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम के जन्मदिन पर कांग्रेसियों ने सिविल अस्पताल पहुंचकर मरीजों को फल वितरण किया. नपा अध्यक्ष शैलेन्द्र वर्मा के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने गुरूवार 15 सितम्बर को सर्वप्रथम नपा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित कांग्रेसी पार्षद व कार्यकर्तागण शाम तकरीबन 5 बजे सिविल अस्पताल पहुंचे जहां स्वास्थ्य लाभ ले रहे मरीजों और उनके परिजनों को फल वितरण कर उनका कुशलक्षेम जाना और शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की. इस दौरान नपा अध्यक्ष शैलेन्द्र वर्मा व उपाध्यक्ष अब्दुल रज्जाक खान ने कहा कि हम सबके जनप्रिय दिग्गज आदिवासी नेता प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम का आज जन्मदिन है जिसके उपलक्ष्य में मरीजों को फल वितरण किया गया. उन्होंने पीसीसी अध्यक्ष श्री मरकाम के उज्जवल भविष्य व स्वास्थ्य लाभ की कामना की. इस अवसर पर नपा सभापति पुरुषोत्तम वर्मा, दिलीप लहरे, दीपक देवांगन, सुमीत टांडिया, दिलीप राजपूत, पार्षद प्रतिनिधि नेता दयाराम पटेल, एल्डरमैन पलाश सिंह व महेश यादव व रानू खान सहित कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे.